Zomato Boy On Wheelchair Social Media Viral Video: कहतें हैं हौसलों की उड़ान ऊंची हो तो पर्वत भी रास्ता नहीं रोकते. इसी कहावत को एक जोमैटो ब्वॉय (Zomato Boy On Wheelchair) सच कर दिखा रहा है. ऑनलाइन फूड डिलवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) का एक डिलिवरी एजेंट (Zomato Boy On Wheelchair) सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. सोशल मीडिया यूजर्स इस जोमैटो ब्वॉय (Zomato Boy On Wheelchair) के जज्बे को देख हैरान हैं. दरअसल जोमैटो का एक डिलिवरी ब्वॉय (Zomato Boy On Wheelchair) सड़क पर व्हीलचेयर के सहारे जाते दिख रहा है. इस वीडियो को देख हर कोई भावुक हो रहा है.
आप भी देखिए ये वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर इस जोमैटो व्वॉय (Zomato Boy On Wheelchair) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अमूमन फूड डिलिवरी कंपनियां एजेंट्स को फूड डिलिवर करने के लिए बाइक या साइकिल उपलब्ध करवाती हैं. लेकिन अपंग शख्स अपनी व्हीलचेयर पर बैठ ही सड़कों पर उतर आया है. वह जोमैटो का डिलवरी एजेंट (Zomato Boy On Wheelchair) बन फूड डिलवर करने के लिए निकल पड़ा. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
ये भी देखेंः पुणे: येरवडा में दो गुटों के बीच जमकर चलीं लाठियां, मारामारी का Video Viral
बन रहा सभी के लिए प्रेरणा
अक्सर लोग खुद में खामियों को लेकर कभी भगवान को तो कभी खुद को कोसते हैं. वहीं व्हीलचेयर पर बैठा शख्स (Zomato Boy On Wheelchair) फूड डिलवरी के लिए सड़कों पर अपनी व्हीलचेयर के सहारे ही जाता दिख रहा है. ऐसे में ये वीडियो हर किसी के लिए प्रेरणा बन रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर groming_bulls_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
HIGHLIGHTS
- जोमैटो ब्वॉय सड़क पर अपनी व्हीलचेयर के साथ ही जाता दिखा
- अपंग जोमैटो ब्वॉय हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है