अनजाने में ज़हरीले सांप के साथ पूरी रात एक ही बिस्तर पर सोया शख्स, सुबह उठा तो बोला "जान बची तो लाखों पाए"

Odisha: सुबह जब शख्स की नींद खुली, तो उसकी नजर बिस्तर के कोने में बैठे इस लंबे सांप पर पड़ी. ये देख उसके होश उड़ गए और घर में अफरा-तफरी मच गई.

Odisha: सुबह जब शख्स की नींद खुली, तो उसकी नजर बिस्तर के कोने में बैठे इस लंबे सांप पर पड़ी. ये देख उसके होश उड़ गए और घर में अफरा-तफरी मच गई.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Odisha

Odisha Photograph: (Social Media)

ओडिशा के मयूरभंज जिले के बारीपदा में एक अजीब और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने पूरी रात बिना जाने अपने मच्छरदानी के अंदर एक ज़हरीले सांप के साथ बिता दी. रातभर शख्स गहरी नींद में सोता रहा, जबकि एक कोबरा, जो कि बेहद ज़हरीला सांप माना जाता है ,उसी मच्छरदानी के अंदर चुपचाप कोने में कुंडली मारकर बैठा रहा. हैरानी की बात यह रही कि सांप ने रातभर किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.

Advertisment

स्नेक हेल्पलाइन पर किया फोन

सुबह जब शख्स की नींद खुली, तो उसकी नजर बिस्तर के कोने में बैठे इस लंबे सांप पर पड़ी. ये देख उसके होश उड़ गए और घर में अफरा-तफरी मच गई. परिवार के लोगों ने तुरंत स्नेक हेल्पलाइन को फोन किया, जिसके बाद एक प्रशिक्षित सांप पकड़ने वाला मौके पर पहुंचा. सांप की लंबाई करीब 8 फीट बताई जा रही है. स्नेक कैचर ने सावधानीपूर्वक सांप को मच्छरदानी से बाहर निकाला और बिना कोई नुकसान पहुंचाए उसे पास के जंगल में छोड़ दिया गया.

गांव के चारों तरफ कीचड़ और गीलापन

पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश होने की वजह से गांव के चारों तरफ कीचड़ और गीलापन फैला हुआ है. ऐसे में सांप जैसे जीव सूखे और गर्म जगह की तलाश में इंसानी घरों की ओर आ जाते हैं. गनीमत यह रही कि सांप ने किसी को डंसा नहीं और समय रहते उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पूरा परिवार अब राहत की सांस ले रहा है, लेकिन यह घटना ग्रामीण इलाकों में बारिश के मौसम में सुरक्षा को लेकर एक बड़ा संदेश भी दे गई है.

बरसात के मौसम में सांपों का निकलना आसान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बरसात के मौसम में सांपों का निकलना आम बात हो जाती है. खासकर ग्रामीण इलाकों में बरसात के मौसम में सांप छिपकली, मेंढक और दूसरे कीड़ों के खाने के लिए बाहर निकलते हैं और कभी-कभी उनकी पीछा करते हुए घरों में घुस जाते हैं. ऐसे में सांप कई बार लोगों के बिस्तरों पर चढ़ जाता है और परिवार वालों को डस लेते हैं. देखा तो यह भी गया है कि सांप काटने के केस में समय पर इलाज न मिलने के चलते कई लोगों की मौत भी हो जाती है. अक्सर देखा गया है कि भारत में कॉमन करैत सांप घरों में घुसकर शिकार करते देखा गया है. खासबात यह है कि कई बार सोते हुई व्यक्ति को इसको काटे की भी खबर नहीं लगती. तबियत खराब होने के बात इसका पता चलता है  और तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. 

Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment