सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी शख्स को भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर पर देखा जा सकता है. इस वीडियो में वह व्यक्ति अपनी प्लानिंग का जिक्र करते हुए कहता है कि वह पाकिस्तान की ओर से भारत जाने की कोशिश करेगा. वीडियो में नीलम नदी पर बने एक ब्रिज को दिखाया गया है, जिसके जरिए शख्स भारत की ओर जाने की बात करता है.
काजू खरीदने के लिए आता है भारत
वीडियो में शख्स कहते हुए सुनाई देता है, "हम अभी पाकिस्तान में हैं और इस ब्रिज के जरिए भारत जाएंगे. वहां जाकर काजू खरीदेंगे. ब्रिज के उस पार इंडियन फौजी हैं, उनसे इजाजत लेंगे और उधर जाकर सस्ता काजू खरीदेंगे." इस दौरान शख्स का कहना है कि भारत में काजू काफी सस्ते मिलते हैं और उसकी यही मुख्य वजह है कि वह वहां से काजू खरीदना चाहता है. हालांकि, वीडियो में यह स्पष्ट नहीं होता कि वह शख्स अपनी योजना को अंजाम दे पाया या नहीं.
नीलम नदी पर स्थित ब्रिज
वीडियो में दिखाया गया स्थान भारत और पाकिस्तान के बीच नीलम नदी पर स्थित एक ब्रिज है. यह ब्रिज नियंत्रण रेखा (LOC) के करीब स्थित है और दोनों देशों के बीच भौगोलिक सीमा का प्रतीक माना जाता है. इस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहती है और यहां आमतौर पर नागरिकों का जाना प्रतिबंधित होता है.
ये भी पढ़ें- चप्पल से महिला ने मगरमच्छ की लगा दी लंका, नहीं है यकीन तो देख लें ये वीडियो!
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मजाकिया और गंभीर दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स ने शख्स की मासूमियत पर हंसी जताई, तो कुछ ने इसे भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के संदर्भ में देखा. यह वीडियो जहां एक ओर हल्के-फुल्के अंदाज में दिखता है, वहीं यह दोनों देशों के बीच जटिल संबंधों की एक झलक भी पेश करता है. शख्स की काजू खरीदने की चाहत भले ही मासूमियत भरी हो, लेकिन सीमावर्ती इलाकों में किसी भी प्रकार की गतिविधि को लेकर सावधानी और सतर्कता बनाए रखना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- एक नहीं 68 लड़कियां टैटू के चक्कर में एड्स का हुईं शिकार