पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की देश छोड़ने के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण है. जगह-जगह हिंसक प्रदर्शन जारी. बांग्लादेश में अंतरिम सरकार ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस की अगुवाई में कामकाज किया जा रहा है. पड़ोसी देश या एशिया में कोई बड़ी घटना होती है तो पाकिस्तान की हरकतें शुरू हो जाती है. बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बीच एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें एक पाकिस्तानी कपल को कैब से धक्के मारकर कैब से उतार दिया है. ये वीडियो भारत की राजधानी नई दिल्ली का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Viral Video : 23 की उम्र में 24 बच्चे...महिला ने बताया आखिर कैसे हुआ संभव, नहीं हो रहा है यकीन!
वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कैब में बैठे पाकिस्तानी लड़के और उसकी गर्लफ्रेंड भारत को गाली दे रहा था. इसपर यूबर कैब ड्राइवर को गुस्सा आ गया और उसने दोनों को धक्के से मारकर नीचे उतार दिया. कैब ड्राइवर ने कहा कि दोनों भारतीयों को गाली दे रहे थे और भारतीय को 'मौकापरस्त' बता रहे थे. वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X पर @Times Algebra ने शेयर किया. जिसको लाखों व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, हजारों में लाइक्स हैं और खबर लिखे जाने तक 11 हजार रीपोस्ट किए जा चुके हैं. यह वीडियो रात का है. आप इस वीडियो में साफ देख सकते हैं कि रात की सफेद रोशनी में कैब ड्राइवर गाड़ी से बाहर खड़े होकर कुछ बोल रहा है.
देखें वीडियो
BIG NEWS 🚨 Uber driver in Delhi ki*cked Pakistani & his female friend out from his car after they started abusing India & Indians in Delhi.
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) August 11, 2024
They were calling Indians "Matlabparast" (Selfish)
When driver asked her not to use such words, she refused. She started saying "This is… pic.twitter.com/YqTRLwk1yL
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. एक यूजर ने लिखा ''बात सिर्फ कैब ड्राइवर की नहीं है, सारे राष्ट्रवादी उबल रहे हैं. यूरोप से लेकर भारत तक राष्ट्रवाद की भावना विस्फोट के स्तर तक उबल रही है. लोग उग्र आतंकवाद और विघटनकारी सोच के विरुद्ध आंदोलित हैं. हमें ऐसे देशभक्तों की जरूरत है'' अगले यूजर ने लिखा देश के साथ खड़े होने के लिए इस ड्राइवर की सराहना होनी चाहिए.. बहुत बढ़िया.
यह भी पढ़ें: VIRAL: नशे में धुत महिला ने खुले में की ऐसी हरकत, जिसे देखकर शर्मा जाएंगे आप; खूब वायरल हो रहा है VIDEO
ड्राइवर ने कपल को कैब से उतारा
वीडियो में कैब ड्राइवर ने दावा किया है कि दिल्ली में इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वो हमारे ही देश में रहकर हमारे खिलाफ कैसे बोल सकते हैं. मैं अपने देश की बुराई बिलकुल नहीं सुन सकता हूं. ड्राइवर ने कहा कि बहस के बाद दोनों को ड्राइवर ने कैब से उतार दिया है. फिलहाल अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है. उम्मीद की जा रही है कि पुलिस जल्द ही आरोपियों की तलाश कर आगे की कार्रवाई करेगी.