/newsnation/media/media_files/2025/07/11/python-attack-2025-07-11-12-54-16.jpg)
अजगर ने किया युवक पर हमला Photograph: (X (Twitter))
Python attacked: सांप का नाम सुनकर अच्छे-अच्छों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं लेकिन कुछ लोग दिलाते दिखाकर सांपों के साथ करतब भी करते दिखते हैं, लेकिन कई बार ये करतब करना उन्हें भारी पड़ जाता है. सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स बॉक्स में बंद अजगर को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था, लेकिन गुस्साए अजगर ने शख्स पर हमला कर दिया. अजगर के हमले से पूरे घर में चीख पुकार मच गई. उसके बाद जो हुआ वह देखकर आपकी रूह कांप जाएगी.
बॉक्स में बंद था अजगर, तभी कर दिया हमला
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर के आंगन में एक बड़ा सा बॉक्स रखा हुआ है. उस बॉक्स के पास एक युवक बैठा हुआ है. ऐसा लग रहा है जैसे युवक बॉक्स में रखी हुई किसी चीज को छेड़ रहा हो. पास में ही एक महिला भी खड़ी दिख रही है जो अपने बच्चे को गोद में लिए हुए हैं. तभी अचानक से बॉक्स से एक विशालकाय अजगर निकलता है तो सीधे युवक पर हमला कर देता है. अजगर शख्स के सिर पर वार करता है और उसके सिर को पकड़ लेता है. ये देखकर पास में खड़ी महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगती है.
चीख पुकार सुन दौड़ पड़े परिवार के लोग
शख्स अजगर के चुंगल से खुद को निकालने के लिए काफी ताकत लगता है लेकिन अजगर उसे निगलने की कोशिश करता है उसके शरीर को जकड़ने लगता है. तभी महिला की चीख पुकार सुनकर परिवार के कुछ लोग बाहर आते हैं और अजगर से उसे छुड़ाने की कोशिश करने लगता है. लेकिन गुस्साए अजगर के चुंगल से युवक को आजाद कराना इतना आसान नहीं था.
Damn that's crazy!! pic.twitter.com/lnw6p7qV9I
— Wildlife Uncensored (@TheeDarkCircle) July 10, 2025
अजगर पूरी ताकत से युवक को जकड़ लेता है, वहीं परिवार के सभी लोग अजगर को खींचने की कोशिश करते हैं लेकिन अजगर काफी देर तक टस से मस नहीं होता. आखिरकार कड़ी मेहनत के बाद अजगर के चुंगल से युवक को निकाल लिया जाता है. जब कहीं जाकर परिवार के लोगों की जान में जान आती है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं. साथ ही अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहा हैं. एक यूजर ने लिखा कि मुझे विश्वास है कि अब वह ऐसी गलती दोबारा नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें: देश के इस इलाके में दिखा सिर पर दो सीग वाला सांप, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
ये भी पढ़ें: खतरनाक कोबरा को खिलौना समझ खेलने लगा मासूम बच्चा, फिर सांप ने जो किया