/newsnation/media/media_files/2025/06/09/sPN6F3TiXqfhbsh6dBqj.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT/@MurliwaleHausla)
सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.
दो बकरियों को निगल गया अजगर
दरअसल, इस वीडियो को मशहूर स्नेक रेस्क्यूअर मुरली वाले ने रेस्क्यू के दौरान रिकॉर्ड किया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक विशाल अजगर सांप दो बकरी के बच्चों को एक साथ निगल चुका है. इस नजारे को देख वहां मौजूद लोग भी स्तब्ध रह गए. वीडियो में दिख रहा यह सांप इंडियन रॉक पाइथन है. स्थानीय लोग बताते हैं कि इस सांप को देखकर पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया था. लोगों को आशंका थी कि कहीं यह सांप इंसानों पर हमला न कर दे.
इंडिया में पाए जाते हैं रॉक पाइथन
स्नेक रेस्क्यूअर मुरली ने मौके पर पहुंचकर सांप को संभाला और लोगों को समझाया कि इंडियन रॉक पाइथन आमतौर पर इंसानों पर हमला नहीं करते. मुरली ने बताया कि “यूपी में आमतौर पर इंडियन रॉक पाइथन ही पाए जाते हैं. इसके अलावा कुछ जगहों पर बर्मिस पाइथन भी देखे जाते हैं.” मुरली ने यह भी बताया कि सांप ने अपनी क्षमता से कहीं ज्यादा भोजन कर लिया है. उन्होंने कहा, “अगर ऐसे में हम ज्यादा छेड़छाड़ करेंगे तो सांप की जान भी जा सकती है.”
इंसानों के लिए खतरनाक नहीं ये सांप
वीडियो में मुरली ने यह स्पष्ट किया कि यह सांप इंसानों के लिए कोई बड़ा खतरा नहीं है, लेकिन छोटे जानवरों को ये आसानी से शिकार बना लेते हैं. यह घटना उत्तर प्रदेश के एक इलाके की बताई जा रही है. फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोग देख चुके हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं सांपों को लेकर लोगों में भले ही डर रहता है, लेकिन ऐसे वीडियो जागरूकता बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं कि किस तरह ऐसे जीवों से सावधानी बरतनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- ट्रेन के बाथरूम में ये क्या कर रहे हैं युवक और युवतियां? सामने आया वीडियो