सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई वीडियो लोगों के बीच इतने तेजी से वायरल होते हैं कि जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है. हम आपके साथ एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद हो सकता है कि आपको गुस्सा आ जाए. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नेता को अपने कार्यकर्ता को पैरो से मारते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
नेता जी ने मारे झटके
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नेता जी के साथ एक शख्स वीडियो और फोटो बनवा रहा होता है. इस दौरान एक कार्यकर्ता आता है और नेता जी के फोटो फ्रेम में घुसने की कोशिश करता है. इस पर नेता जी भड़क जाते हैं और शख्स को अपने पैरे मारते हैं. वीडियो को देख लगा कि नेता जी नहीं चाहते हैं कि शख्स उनके फोटो फ्रेम में आए. बता दें कि वीडियो में दिख रहे हैं नेता जी, बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राय साहब दानवे हैं, जो अपने कार्यकर्ता के ऊपर पैर चलाते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सैलून जाने से पहले देख लें ये खतरनाक वीडियो, बच जाएगी आपकी जान!
कार्यकर्ता ने क्या कहा?
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने गुस्सा जाहिर की है कि आखिर कार्यकर्ताओं के साथ ऐसा व्यवहार क्यों? वायरल वीडियो में दिख रहा कार्यकर्ता का नाम शेख अहमद है. उसने घटना को लेकर कहा, जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे गलत तरीके से दिखाया जा रहा है. विरोधी पार्टी वाले रावसाहेब दानवे के खिलाफ झूठी बातें फैला रही हैं. शेख ने कहा कि जो बातें फैलाई गईं, उसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है.
विरोधी दल के लोग झूठी फैला रहे हैं. दानवे साहेब से पिछले 30 साल से दोस्ती है. वह जैसे ही एयरपोर्ट पर आते हैं, वो मुझे कॉल करते हैं. वो कहते हैं कि घर आजा खाना खाते हैं. मेरे और उनके संबंध एकदम अलग तरह के हैं.
लात मारने पर अहमद कहते हैं कि वो घर से कपड़े बदलकर आए थे, उनकी शर्ट पीछे से अटकी हुई थी. मैंने उनके कान में कहा कि दादा आपकी शर्ट अटकी हुई है, लेकिन वह समझ नहीं पाए और उन्होंने शरीर से अपने झटका दिया.