उत्तर प्रदेश के संभल मे क्या हुआ सबने देखा. कैसे भीड़ ने पुलिस को निशाना बनाया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, हिंसा के चपेट कई सामान्य नागरिक जख्मी हो गए. इसके अलावा ये भी दावा किया गया है कि पुलिस की गोली से तीन लोगों की मौत हो गई. इस पर पुलिस ने भी स्पष्ट किया कि पुलिस की गोली से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई.
इस हिंसा में करीब 25 पुलिसकर्मी घायल हो गए. 24 नंवबर को हुई इस घटना के बाद जिला को पूरी तरह से सिल कर दिया गया था. इस दौरान संभल ऐसे कई वीडियोज सामने आ रहे हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे हैं, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों यकीन नहीं होगा.
हम मस्जिद के लिए कुर्बान हो जाएंगे
वायरल वीडियो में एक युवक को देखा जा सकता है. युवक कहता है कि मस्जिदें हमारी छिन रहे हैं. वो ये बात दोहारते हुए रोने लगता है. हम पर जुल्म कर रहे हैं. हम जुल्म नहीं सहेंगे. कुर्बान कर देंगे मस्जिद के नाम पर, हम भी कुर्बान कर देंगे. युवक कहते-कहते बेहोश हो जाता है. बता दें कि ये युवक हिंसा में मारा गया बिलाल का छोटा भाई है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. वीडियो देख लोगों कहा कि इस हिंसा ने लोगों के अंदर और जहर भर दिया है.
"मस्जिदें छीन रहे हैं हमारी, हम पर जुल्म कर रहे हैं, हम जुल्म नहीं सहेंगे, हम भी कुर्बान हो जाएंगे अपनी मस्जिद के नाम पर"
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 30, 2024
संभल हिंसा में मारे गए बिलाल का छोटा भाई ये कहते–कहते बेहोश हो गया... pic.twitter.com/ryZrH8rHkH
ये भी पढ़ें- मोरनी के अंडे के साथ युवती ने किया कांड, फिर जो हुआ...देख उड़ जाएंगे होश!
अब तक इतने सारे दंगाईयों की हुई गिरफ्तारी
बता दें कि संभल की शाही जामा मस्जिद की नमाज के बाद हिंसक भीड़ ने पुलिस को निशाना बनाया, पुलिस ने काफी कोशिश की कि ये भीड़तंत्र हिंसा में न बदल जाए लेकिन जब पथराव शुरू हुआ तो पुलिस ने अपने बचाव में कार्रवाई की. इस हिंसा के दौरान दंगाइयों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. सड़कों पर गाड़ियां जलाई. पुलिस के मुताबिक, 21 दंगाईयों को दिन बाद ही जेल गया था. जेल भेज गए सभी हिंसाकारियों की फोटो भी शेयर की.
ये भी पढ़ें- ये सब क्या देखना पड़ रहा है...दुल्हन के Outfit ने इंटरनेट पर मचाई खलबली