/newsnation/media/media_files/2025/07/21/baby-elephants-viral-video-2025-07-21-17-55-10.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन कई हैरान करने वाले और दिल छू लेने वाले वीडियो सामने आते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. इन्हीं में से एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी इंसानों के साथ ऐसी हरकत करता है कि हर किसी का दिल खुश हो जाए.
पर्यटकों को देख बदल देता है अंदाज
ये वीडियो जंगल सफारी के दौरान का बताया जा रहा है, जहां कुछ पर्यटक जंगल की खूबसूरती का लुत्फ उठा रहे थे. तभी अचानक गाड़ी के सामने एक हाथी का छोटा बच्चा अपनी मां के साथ सामने आता है. शुरुआत में तो वह शांत रहता है, लेकिन जैसे ही उसकी नजर पर्यटकों पर पड़ती है, उसका अंदाज ही बदल जाता है.
हाथी का बच्चा करता है ऐसा काम
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथी का बच्चा इंसानों को देखकर उत्साहित हो जाता है और उन्हें हल्के-फुल्के अंदाज में डराने की कोशिश करता है. वह अपने नन्हें-नन्हें कदमों से आगे बढ़ता है, कान फुलाकर खुद को बड़ा दिखाने की कोशिश करता है और फिर अचानक पीछे हट जाता है, मानो खेल ही रहा हो. इस पूरी घटना को देखकर वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं. किसी को डर नहीं लगता, बल्कि सबको ये नजारा बेहद प्यारा और मासूमियत से भरा लगता है. लोग इस पल को अपने कैमरे में कैद करने लगते हैं.
कई बार वीडियो दिल छू जाते हैं
इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और सोशल मीडिया पर लोग इस नन्हे हाथी की शरारत की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोग इसे जंगल का सबसे प्यारा पल बता रहे हैं तो कुछ ने लिखा कि अगर मासूमियत को कोई चेहरा दिया जाए, तो यही होगा. वाकई, ये वीडियो सिर्फ एक दृश्य नहीं, बल्कि हमें ये भी याद दिलाता है कि जंगली जानवर भी भावनाओं से भरे होते हैं और कई बार, उनकी मासूम शरारतें हमारे दिल को छू जाती हैं.
ये भी पढ़ें- अकेले कुत्ते ने दो शेरों की निकाली दी सारी हेकड़ी, अंत तक किया जानलेवा हमला