Share Market: शेयर बाजार में कुछ स्टॉक निवेशकों को कुछ ही महीनों में बड़ा फायदा पहुंचा देता है तो कुछ शेयर की कीमतों में गिरावट भी दर्ज की जाती है. पिछले कुछ सालों में भारत में शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले निवेशकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. लोग बढ़-चढ़कर स्टोक मार्केट में पैसा लगा रहे हैं. कभी आपने यह सोचा है कि आपके आज के खरीदे हुए शेयर आपके आने वाले पीढ़ी के लोगों को करोड़पति-अरबपति बना सकता है. एक ऐसा ही मामला बेंगलुरु से सामने आया है, जहां रातोंरात एक लड़की करोड़पति बन गई.
दादाजी के वसीयत से रातोंरात बनी करोड़पति
वह भी अपने दादा जी के सालों पुराने खरीदे गए शेयर की वजह से. दरअसल, सालों पहले 2004 में प्रिय शर्मा के दादा जी ने एलएंडटी के 500 शेयर खरीदे थे. वहीं, कुछ समय पहले दादाजी की मौत हो गई. घर में किसी को भी नहीं पता था कि दादाजी ने शेयर बाजार में पैसे लगाए हुए हैं. एक दिन अचानक से प्रिया के हाथ अपने दादाजी की वसीयत लगती है और फिर क्या उसकी आंखें खुली की खुली रह जाती है. प्रिया को पता चलता है कि उसके दादाजी ने 2004 में एलएंडटी के 500 शेयर खरीद रखे हैं.
सालों पहले दादाजी ने किया था शेयर में इन्वेस्ट
जिसके बाद प्रिया करोड़पति बनने का सपना देखने लगती है. आज के समय उस शेयर की कीमत करीब 1.72 करोड़ रुपये है. प्रिया अपने दादाजी के शेयर को रिकवर करने के लिए कानूनी प्रक्रिया का सहारा लेती है. यह इतना आसान तो नहीं था, लेकिन प्रिया हार नहीं मानती हैं और इस काम में जुटी रहती हैं.
इस तरह से हुआ शेयर का खुलासा
प्रिया ने कानूनी सलाहकार का सहारा लिया और एलएंडटी से संपर्क किया. कंपनी के भी अपने नियम कानून होते हैं, जिसके तहत प्रिया ने सभी जरूरी दस्तावेजों को पेश किया. आखिरकार प्रिया ने सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए कंपनी के पास दस्तावेजों को जमा किया और प्रिया को उसके दादाजी के शेयर मिल गए. दादाजी के सालों पहले खरीदे शेयर से अब प्रिया करोड़पति बन चुकी हैं.