/newsnation/media/media_files/2025/07/23/viral-man-sleep-2025-07-23-23-16-12.jpg)
सोते आदमी पर सांप का हमला? Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो न केवल चौंकाता है बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर देता है. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें एक युवक सोते हुए नजर आता है और उसके पास एक सांप धीरे-धीरे रेंगता हुआ पहुंचता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक किसी कमरे में चैन की नींद ले रहा होता है, और तभी पास में मौजूद एक सांप उसकी ओर बढ़ने लगता है. यह दृश्य काफी डरावना है क्योंकि एक पल को लगता है कि सांप युवक को डस लेगा. हालांकि, वीडियो वहीं कट हो जाता है और यह स्पष्ट नहीं हो पाता कि आखिरकार सांप ने युवक को काटा या नहीं.
क्या वीडियो है स्क्रिप्टेड?
वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह स्क्रिप्टेड यानी पहले से रचा गया है. इसके पीछे का उद्देश्य शायद सिर्फ वायरल होना हो सकता है. लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर वीडियो में दिखाया गया सांप असली और जहरीला था, तो यह स्टंट काफी खतरनाक साबित हो सकता था.
ये भी पढ़ें- "ऐसे ड्राइवर भारत में चाहिए", युवक ने चलाई ऐसी कार कि देख सभी पालन करने लगे ट्रैफिक के नियम पालन
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो किस जगह का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. न ही युवक की पहचान सामने आई है. बावजूद इसके, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “वायरल होने के लिए लोग अब जान को भी खतरे में डाल रहे हैं.”दूसरे ने कहा, “भाई ये वीडियो जानबूझकर बनाया गया है, सब कुछ स्क्रिप्टेड है.” वहीं एक अन्य यूजर ने पूछा, “आगे क्यों नहीं दिखाया गया? आखिर सांप ने किया क्या?”
इस तरह के वीडियो भले ही थोड़ी देर के लिए रोमांचित कर दें, लेकिन इनसे जुड़ा खतरा भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. ऐसे कंटेंट को देखकर सतर्क रहना जरूरी है और इन्हें अंधाधुंध शेयर करने से पहले उनकी सच्चाई पर गौर करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- शेर और मगरमच्छ की जंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लोग बोले- 'ये है शेर का असली रूप'