/newsnation/media/media_files/2025/06/25/jungle-ka-monster-2025-06-25-17-29-35.jpg)
सांप का वीडियो वायरल Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक वीडियो ने सनसनी फैला दी है, जिसमें एक बेहद विशालकाय सांप को जंगल से पकड़ते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस दैत्याकार सांप को एक बड़े ट्रक के ऊपर रखा गया है और उसकी लंबाई इतनी ज्यादा है कि वह ट्रक से भी आगे-पीछे लटकता दिखाई दे रहा है.
सांप को देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को लेकर हजारों लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं. वीडियो को देखते ही लोग हैरान रह गए और कई लोग इसे अब तक का सबसे बड़ा सांप बता रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसे लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि यह वीडियो ब्राजील या इंडोनेशिया का है, वहीं कई यूजर्स का कहना है कि यह सांप टाइटन बोआ जैसा दिखता है, जो प्राचीन काल में धरती पर पाया जाने वाला सबसे विशाल सांप था.
आखिर कहां का है ये वीडियो
हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह वीडियो किस जगह का है और इसकी सच्चाई क्या है. न तो किसी आधिकारिक वन्यजीव एजेंसी ने इस वीडियो की पुष्टि की है, और न ही यह बताया गया है कि इस सांप को किस उद्देश्य से पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें-दो मुंह वाले सांप का वीडियो हुआ वायरल, देख लोग बोले- ऐसे होते हैं क्या स्नेक?
क्या ये एआई से बनाया गया है वीडियो
वहीं, कई विशेषज्ञों का कहना है कि यह वीडियो भी एआई या CGI टेक्नोलॉजी का परिणाम हो सकता है. आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इस तरह के दृश्य बनाए जा सकते हैं जो असली लगते हैं लेकिन वास्तव में पूरी तरह नकली होते हैं.
ये भी पढ़ें- सोते हुए युवक के ऊपर से गुज़रा विशाल अजगर, वीडियो देख लोग रह गए दंग