/newsnation/media/media_files/2025/05/02/xbJ2Y5bebmlOsLswJlgh.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय हाथी और एक बेहद बड़ा सांप आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि विशालकाय सांप, जो एनाकोंडा जैसा लग रहा है, हाथी को पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले चुका है. हाथी बुरी तरह फंसा हुआ नजर आ रहा है और ऐसा प्रतीत होता है मानों वह किसी भी पल मारा जा सकता है.
क्या वाकई में सांप हाथी को मार सकता है?
यह दृश्य जितना खौफनाक है, उतना ही अविश्वसनीय भी है. यही वजह है कि वीडियो सामने आते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कई यूजर्स को शुरुआत में यकीन नहीं हुआ कि ऐसा मुमकिन भी है. एक यूजर ने कमेंट किया, “हाथी इतने ताकतवर होते हैं, उन्हें कोई सांप मार नहीं सकता.” वहीं, कई लोगों ने इसे नेचुरल वाइल्डलाइफ क्लिप समझकर हैरानी जताई.
ये भी पढ़ें- स्कूटी चलाता दिखा सांड, वायरल वीडियो देख लोगों ने कहा - “भारत में कुछ भी हो सकता है”
इसे कहते हैं एआई का कमाल
हालांकि, ध्यान से देखने पर यह साफ हो जाता है कि यह वीडियो वास्तविक नहीं है, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार किया गया है. आजकल तकनीक इतनी उन्नत हो गई है कि AI टूल्स से ऐसे दृश्य बेहद वास्तविक लगने वाले बनाए जा सकते हैं. इसी वजह से यह वीडियो भी इतना वायरल हो गया और लोगों को भ्रम में डाल दिया.
AI की इस ताकत को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि यह तकनीक जहां मनोरंजन और शिक्षा में क्रांति ला सकती है, वहीं इसका दुरुपयोग भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे वीडियो फर्जी सूचनाओं को फैलाने का जरिया भी बन सकते हैं.
लिहाज़ा, सोशल मीडिया पर कोई भी हैरान करने वाला वीडियो देखने के बाद उसकी सच्चाई को परखना बेहद जरूरी हो गया है. इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि तकनीक जितनी शानदार है, उतनी ही जिम्मेदारी से उसका इस्तेमाल भी जरूरी है.
ये भी पढ़ें- एजाज़ खान के शो ‘हाउस अरेस्ट’ पर जमकर हुआ बवाल, नेताओं ने बैन करने की मांग