Advertisment

लो जी यहां भी गई बर्फबारी, नहीं हो रहा है यकीन तो देख लें ये Video

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि आगरा के ताज महल पर बर्फबारी हुई है. इतना ही नहीं उन इलाकों में भी देखा जा सकता है जिनके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा.

author-image
Ravi Prashant
New Update
ai video viral

वायरल एआई वीडियो (X)

Advertisment

सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में चौंकने जैसा होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है, अगर इन इलाकों में बर्फबारी हो जाए तो कैसा दिखेगा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

लो जी हो गई यहां भी बर्फबारी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आगरा का ताज महल नजर आ रहा है, जो बर्फबारी में ढका हुआ है. इसके बाद मुंबई का नजारा देखा जा सकता है. वहीं, राजस्थान के रेगिस्तान भी बर्फ की चादर से ढक गए हैं. चेन्नई का सेंट्रल रेलवे स्टेशन शिमला जैसा माहौल दे रहा है. तो केरल डल झील जैसा दिख रहा है. इसके बाद आता है, कोलकाता का हुगली नदी पर बना हावड़ा ब्रिज, जो लंदन जैसा वाइब दे रहा है.

गोवा एक अलग पल दे रहा है. इस वीडियो में भारत के कई जगहों के नज़ारे देखे जा सकते हैं. जिन जगहों की तस्वीरें आपने देखी हैं वहां बर्फबारी कभी हुई हीं नहीं, लेकिन ये काम AI ने किया है.  ये वीडियो काल्पनिक है, अगर कभी इन इलाकों में बर्फबारी होगी तो कुछ ऐसा दिखेगा.

ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! इन्हें तो कानून का डर ही नहीं....5 रुपये के लिए बीच सड़क तांडव

वीडियो देख यूजर्स क्या बोले? 

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाखो लोगों ने देख लिया है. वीडियो को देख लोगों ने हैरानी जताई और अपनी-अपनी राय दी है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि अगर बर्फबारी हो जाए तो कोई हैरान करने जैसा नहीं होगा, जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग को देखा जा रहा है, वो आने वाले वक्त के लिए खतरे की घंटी है लेकि सोच ही नहीं रहे हैं. एक्स यूजर ने लिखा कि सच में ये सभी कितने प्यारे से लग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा तो ऐसे में इंडिया में कोई समर सिटी बचेगा ही नहीं. वीडियो पर कई लोगों फनी रिएक्शन दिए हैं.  

snowfall Jaipur viral news in hindi Viral Video Agra Taj Mahal Viral News first snowfall of season taj mahal
Advertisment
Advertisment
Advertisment