थाईलैंड के फिचिट प्रांत में स्थित एक बौद्ध मठ में 73 शवों की बरामदगी ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों की मौजूदगी के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है. यह घटना 22 नवंबर को सामने आई, जब पुलिस ने थिफाकसांग पा सांगनायाथाम मठ में छापा मारा और 41 शव बरामद किए. इसके बाद मठ की जांच के दौरान 32 और शव मिले, जिससे कुल संख्या 73 हो गई.
शवों का आध्यात्मिक अभ्यास में इस्तेमाल?
पुलिस ने बताया कि इन सभी शवों को लकड़ी के कफिन में बंद करके रखा गया था. प्राथमिक जांच में संकेत मिले हैं कि इन शवों को आध्यात्मिक अभ्यास और अनुष्ठानों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. मठ करीब 1600 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला है और इस जगह की बनावट व रखरखाव ने भी अधिकारियों को हैरान कर दिया.
600 से अधिक मगरमच्छों की मौजूदगी
मठ के भीतर सिर्फ शव ही नहीं, बल्कि 600 से अधिक मगरमच्छ भी पाए गए. मगरमच्छों की इतनी बड़ी संख्या ने मामले को और भी संदिग्ध बना दिया है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इन मगरमच्छों का शवों या मठ के अन्य गतिविधियों से क्या संबंध है.
स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश
इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद स्थानीय लोग सदमे में हैं. बौद्ध मठों को आमतौर पर शांति और आध्यात्मिकता का केंद्र माना जाता है, लेकिन इतने शवों की बरामदगी ने मठ की गतिविधियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- तौबा-तौबा! 99% लोगों नहीं बताए पाए कहां है इस फोटो में भालू, दम है तो बता दीजिए आप
पुलिस की जांच और संभावित आरोप
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि शव मठ में कैसे पहुंचे और उनका इस्तेमाल किस मकसद से किया जा रहा था. शवों की पहचान करने और उनके परिजनों तक पहुंचने की कोशिशें भी की जा रही हैं. इसके अलावा मठ के प्रमुख और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें- काट देंगे तो चिल्लाएंगे माई-माई....नहीं बचा पाएगा कोई भाई, ये हैं दुनिया के 5 खतरनाक सांप