/newsnation/media/media_files/2025/08/04/lion-vs-leopard-video-2025-08-04-11-01-52.jpg)
Leopard vs Lion Video: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ भी कहना मुश्किल है. कई बार तो हमें कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है कि इस पर यकीन करना भी मुश्किल हो जाता है. वैसे तो जंगल की अपनी ही एक दुनिया है. यहां पर हर कोई अपना राजा है. लेकिन असली राजा वही है जो सबसे ज्यादा शक्तिशाली है. जी हां जिसमें ज्यादा ताकत है या हौसला है वही जंगल में राज कर सकता है. तेंदुए को फूर्ति के मामले में मास्टर कहा जाता है लेकिन बिल्ली का ये बड़ा रूप भी जंगल के राजा से डरता है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तेंदुए के शिकार करते वक्त अचानक वहां जंगल का किंग पहुंच जाता है. फिर क्या होता है आइए जानते हैं.
जब तेंदुए की शेर पर पड़ती है नजर
सोचिए जरा अपने खाने का इंतजाम करने के लिए कड़ी मेहनत करने के बाद तेंदुए के हाथ एक शिकार लगता है. इस शिकार को वो बड़े मजे के साथ खा रहा होता है. उसे यह नहीं पता कि अगले ही पल कुछ हो सकता है. होता भी कुछ ऐसा ही तेंदुआ बड़े मजे से अपने शिकार का लुत्फ ले रहा होता है और अचानक वहां पहुंच जाता है जंगल का राजा.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह तेंदुआ अपने शिकार को खाने में मस्त है, लेकिन अचानक वहां धमक पड़ता है शेर. दूर से ही तेंदुए की नजर जंगल के राजा पर पड़ जाती है. उसे देखते ही मानो तेंदुए की तो दुनिया ही उजड़ जाती है. कुछ पल वह शेर की तरफ टकटकी लगाकर देखता है और फिर तुरंत वहां से रफूचक्कर हो जाता है.
आगे क्या होता है
तेंदुए के वहां से भागते ही राजा अपने अंदाज में वहां पहुंचता है और तेंदुए के किए शिकार को अपने मुंह में दबोच लेता है. शिकार को दबोच कर शेर भी वहां से निकल जाता है. कुल मिलाकर राजा तो राजा ही होता है .जब राजा की एंट्री हो जाए तो प्रजा और सिपाहियों को पीछे हटना ही पड़ता है. जंगल का कानून तो कुछ यही इशारा करता है.
यह भी पढ़ें - अजगर के लपेटे में फंसते ही निकल गई बंदर की चीख, जान के पड़े लाले तो पुलिसकर्मियों का आया पसीना...वीडियो वायरल