/newsnation/media/media_files/2025/07/25/viral-tiger-attack-video-2025-07-25-18-24-14.jpg)
बाघ ने इंसान पर किया अटैक Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. हाल ही में एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर फैल रहा है, जिसमें एक खौफनाक दृश्य दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जंगल के बीच से गुजर रहा होता है और तभी अचानक एक बाघ उसकी ओर दौड़ता है और उस पर हमला कर देता है.
इंसान पर कर देता है अटैक
वीडियो के दृश्य इतने रियल लगते हैं कि कई लोग इसे सच मान बैठे हैं. इसमें साफ दिखता है कि कैसे बाघ तेजी से दौड़ता है, उस आदमी पर झपटता है और उसे जमीन पर गिराकर घायल कर देता है. इंसान चीखता-चिल्लाता नजर आता है, लेकिन बाघ की पकड़ से निकल नहीं पाता. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे डराना, हकीकत से भरा और दल दहला देने वाला बताया है.
यह भी पढ़ें - ये क्या? लड़की के गले में फन फैलाए बैठा सांप, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ युवती का हाल
एआई से बनाए जाते हैं ऐसे वीडियो
हालांकि, जब वीडियो को ध्यान से देखा गया तो पता चलता है कि ये एआई वीडियो है. दरअसल, यह वीडियो असली नहीं बल्कि AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है. वीडियो में कई ऐसे विजुअल एलिमेंट्स हैं जो तकनीकी रूप से संकेत देते हैं कि यह कम्प्यूटर से जनरेट किया गया है.
AI टेक्नोलॉजी की मदद से आज के समय में किसी भी दृश्य को इतना रियल दिखाया जा सकता है कि वह सच जैसा लगने लगे. यही वजह है कि कई बार फेक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को गुमराह कर देते हैं.
ये भी पढ़ें- दूर से ही शिकार बना लेता है ये उड़ने वाला सांप, वायरल हो रहा वीडियो