/newsnation/media/media_files/2025/08/06/wildlife-video-2025-08-06-17-15-51.jpg)
जंगल सफारी वीडियो वायरल Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है. जंगल सफारी के दौरान एक ऐसा दृश्य सामने आया, जहां बाघ और हाथी आमने-सामने आ गए. लेकिन इस खतरनाक टकराव को महावत की फुर्ती ने एक बड़े हादसे में बदलने से बचा लिया.
अचानक बाघ की एंट्री होती है
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पर्यटक जंगल सफारी पर निकले हैं. उनके सामने एक हाथी नजर आता है, जिसकी पीठ पर एक महावत बैठा हुआ है. सब कुछ सामान्य चल रहा होता है, तभी जंगल के बीच अचानक एक बाघ आ जाता है. बाघ की नजर जैसे ही हाथी पर पड़ती है, वह उग्र हो जाता है और हमला करने के लिए दौड़ पड़ता है.
महावत दिखाता है अपनी सुझबुझ
पर इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चौंकाने वाला पल तब आता है जब महावत बिना घबराए बाघ पर चिल्लाता है और उसे डांटता है. महावत की तेज आवाज सुनकर बाघ रुक जाता है और हमला करने से पहले ही पीछे हट जाता है. यह सब कुछ पास ही से गुजर रही एक सफारी जीप में बैठे पर्यटकों ने अपनी आंखों के सामने देखा और कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया.
पर्यटक हो जाते हैं हैरान
वीडियो में पर्यटकों की घबराई हुई आवाजें भी सुनाई देती हैं, जो इस अचानक सामने आए खतरे से काफी डर गए थे. लेकिन महावत की सूझबूझ और साहस ने न सिर्फ हाथी को बचाया बल्कि पास खड़े पर्यटकों को भी सुरक्षित रखा.
जंगल सामने आया अनप्रिडिक्टेबल
यह वीडियो जंगल की अनप्रिडिक्टेबल यानी अप्रत्याशित दुनिया की एक झलक है, जहां किसी भी पल कुछ भी हो सकता है. जंगल में ऐसे मौके बहुत कम देखने को मिलते हैं जब बाघ और हाथी आमने-सामने आएं और टकराव टल जाए. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज़ हासिल किए हैं और लोग महावत की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.