/newsnation/media/media_files/2025/08/09/viral-video-trump-2025-08-09-19-39-37.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
अमेरिका के एक वॉलमार्ट स्टोर से शूट किया गया एक वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए नए टैरिफ का सीधा असर अब स्टोर में दिखने लगा है, जिससे कपड़ों और अन्य रोजमर्रा के सामान की कीमतों में स्पष्ट बढ़ोतरी हो गई है.
इंस्टाग्राम यूज़र मर्सिडीज़ चैंडलर, जिनके 5.27 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. उन्होंने यह वीडियो 1 अगस्त को पोस्ट किया था. वीडियो का कैप्शन था, “Donald Trump’s tariffs are in full swing.” यानी “ट्रंप के टैरिफ अब पूरी तरह लागू हो चुके हैं.”
पूराने कपड़ों के ऊपर से छिपाई गई रेट
वीडियो में चैंडलर वॉलमार्ट में चलते हुए कपड़ों के प्राइस टैग दिखाती हैं. उनका दावा है कि कई टैग्स पर पुरानी कीमत हटा दी गई है या उसे ढक दिया गया है. एक कपड़े के सेट का उदाहरण देते हुए वे बताती हैं, “पहले कीमत $10.98 थी, लेकिन अब इसे $11.98 कर दिया गया है.”
बच्चों के कपड़े भी हुए महंगे
चैंडलर आगे बच्चों के एक ड्रेस सेट की कीमत दिखाती हैं, जो पहले $6.98 था और अब $10.98 हो गया है. एक बैगपैक, जो पहले $19.97 में बिकता था, अब $24.97 का हो गया है यानी करीब $4 की बढ़ोतरी. वह कहती हैं कि कई प्राइस टैग्स पर स्टिकर चिपका कर असली कीमत छुपाई गई है.
ट्रैरिफ का टेंशन
डोनाल्ड ट्रंप ने 7 अगस्त से कई आयातित उत्पादों पर नए या बढ़े हुए टैरिफ लागू किए हैं. ट्रंप के अनुसार, इसका उद्देश्य अमेरिकी नौकरियों की रक्षा करना, घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना और अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करना है. उनका तर्क है कि टैरिफ से विदेशी सामान महंगा होगा, जिससे लोग अमेरिकी उत्पाद खरीदने की ओर प्रेरित होंगे.
ये भी पढ़ें- चीन के AI मॉडल 'डीपसीक' से घबराया अमेरिका, जानें ट्रंप ने इसे 'वेकअप कॉल' क्यों कहा
ये भी पढ़ें- Walmart Oven Death: कौन थी गुरसिमरन कौर, कनाडा में वॉलमार्ट बेकरी के ओवन में मिली जिसकी बॉडी, रूला देगी कहानी!