/newsnation/media/media_files/2025/07/17/python-physical-relation-video-viral-2025-07-17-12-15-13.jpg)
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपनी पसंद के मुताबिक विचार, तस्वीर या फिर वीडियो साझा करते हैं. इनमें से कुछ वीडियो या तस्वीरें तेजी से वायरल हो जाती हैं. इसकी वजह होती है लोगों की रुचि. जी हां कुछ ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं दो अजगरों का शारीरिक संबंध बनता हुआ. दरअसल यह एक रेयर मोमेंट होताा है. लेकिन कैमरे की जद में तो कभी भी कुछ भी आ सकता है .ऐसा ही एक पल कैमरे में कैद हो जाता है और अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
जब दो अजगर हुए रोमांटिक
इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो ने पारा हाई कर रखा है. ये वीडियो है दो अजगरों का. वैसे तो आप सोच रहे होंगे कि दो अजगरों के वीडियो ने क्यों लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है. दरअसल स वीडियो में दो अजगरों को रोमांटिक पल कैद हो गया है.
किसने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के saifi_samaj_721 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. वहीं इस वीडियो को देखकर यूजर्स की भी मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इस वीडियो को देखकर कुछ यूजर्स ने इसे आस्था से जोड़ते हुए हर-हर महादेव लिखा है. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि ये अद्भुत है और काफी रेयर है.
कुछ घंटों तक चलती है प्रक्रिया
बता दें कि जब दो अजगर नर और मादा संभोग करते हैं तो ये प्रक्रिया कुछ घंटों तक चलती है. क्योंकि नर अजगर हेमापीनीस नामक दो यौन अंगों का इस्तेमाल कर शुक्राणु को मादा के क्लोअका में ट्रांसफर करता है. इसके बाद मादा अजगर अंडे देती है और इसे तब तक सेती है जब तक की वह हैच नहीं हो जाते हैं. बता दें कि नर अजगर संभोग के लिए मादा अजगर को उसकी गंध से ढूंढते हैं. संभोग तभी होता है जब मादा नगर अजगर को स्वीकार करे. अगर अस्वीकार कर लेती है अजगर दूसरी मादा को ढूंढने लगता है.
यहां देख सकते हैं वीडियो
यह भी पढ़ें - किसी की गर्दन तो किसी के हाथ में जिंदा सांप, यहां लगता है नागों का मेला, Video हो रहा वायरल
यह भी पढ़ें - पिता के सामने बेटे को जिंदा निगल गया अजगर, फिर जो हुआ, Video हो रहा वायरल