Building collapsed in Rajasthan: राजस्थान के पाली में एक निर्माणाधीन मकान ढह गया है. ये मकान दो मंजिला था. भारी बारिश के चलते पूरी बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई. इस घटना का एक शॉकिंग वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे पलभर में पूरा मकान ढह गया. इस वीडियो को देखकर आप सन्न रह जाएंगे. गनीमत ये रही है कि इस घटना (Rajasthan News) में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक, पाली शहर के भंगेशर रोड के सोमनाथ नगर में ये घटना घटित हुई है. भारी बारिश के चलते निर्माणाधीन मकान की नीवों में पानी भर गया था, जिसके चलते मकान के पिछले हिस्से की दीवारें गिर भी चुकी थीं, जिन्हें वीडियो (Rajasthan Viral Video) में देखा जा सकता है. ऐसा होने के बाद मकान के गिरने का खतरा कई गुना बढ़ गया था. इस खतरे को देखते हुए समय रहते लोगों ने इस मकान को खाली कर दिया था. मकान की नींव कमजोर होने के कारण यह मकान गिर गया.
ये भी पढ़ें: कपल ने दिखाया गजब का टशन, चलती बाइक पर हुआ रोमांटिक, लिप-लॉक का Video Viral
यहां देखें- कैसे ढह गया 2 मंजिला मकान
#Watch
— Ajay bhartia (@BhartiaAjay) August 7, 2024
राजस्थान के पाली में भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान pic.twitter.com/iUjpui8t35
वीडियो (Building collapsed in Pali) की शुरुआत में दो मंजिला मकान दिखता है, उसकी पिछले हिस्से की दीवारें आधी टूटी हुई दिखती हैं. मकान के चारों ओर बारिश का भरा हुआ पानी भी दिखता है. वहीं मकान के आगे बनी हुई सड़क पर कुछ लोग खड़े हुए दिखते हैं. नीव कमजोर होने की वजह से मकान की दीवारों पर दरारें दिखती हैं. इस दौरान देखते ही देखते पूरा मकान ताश के पत्तों की तरह ढह (Rajasthan Building collapsed) गया. मकान में कोई भी नहीं होने के चलते बड़ा हादसा टल गया.
ये भी पढ़ें: Viral Video: शख्स की यमराज को चुनौती, जान जोखिम में डाल बिजली खंभे से किया खतरनाक स्टंट, लोग हैरान!