मध्य प्रदेश में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसे की ये है वजह, वाहन रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा

मध्य प्रदेश में गुरुवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 10 बच्चों सहित कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई.

मध्य प्रदेश में गुरुवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 10 बच्चों सहित कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई.

author-image
Ravi Prashant
New Update
rivers sink

मध्य प्रदेश न्यूज Photograph: (Freepik)

मध्य प्रदेश में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के मौके पर गुरुवार को दो अलग-अलग हादसों ने मातम का माहौल बना दिया. इन दुर्घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 10 बच्चे शामिल हैं. हादसे उज्जैन जिले के इंगोरिया क्षेत्र और खंडवा जिले के पंधाना तहसील में हुए.

Advertisment

उज्जैन में ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी

पहला हादसा उज्जैन के इंगोरिया इलाके में हुआ. यहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही भीड़ से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर चंबल नदी में गिर गई. बताया जा रहा है कि 12 वर्षीय एक बच्चे ने गलती से ट्रैक्टर का इंजन चालू कर दिया, जिससे वाहन रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा.

ट्रॉली में सवार 12 बच्चे पानी में डूब गए. स्थानीय लोगों ने 11 बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन एक बच्चा अभी तक लापता है. निकाले गए बच्चों में से दो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीमों ने नदी किनारे तलाशी अभियान तेज कर दिया है, वहीं क्रेन की मदद से ट्रॉली को बाहर निकाला गया.

खंडवा में तालाब में पलटी ट्रॉली

ये हादसा खंडवा जिले के पंधाना तहसील के अर्दला और जामली गांव के पास हुआ. यहां 20-25 ग्रामीण विसर्जन के लिए प्रतिमा लेकर जा रहे थे. इस दौरान उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटकर एक तालाब में जा गिरी. हादसे में अब तक 11 शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें आठ बच्चियां शामिल हैं.

प्रशासन को आशंका है कि कुछ और लोग लापता हो सकते हैं.गवाहों ने बताया कि ट्रॉली ओवरलोड थी और असंतुलित होकर तालाब में पलट गई. मौके पर पुलिस, गोताखोर और जिला प्रशासन की टीमें मौजूद हैं. ट्रॉली को क्रेन से बाहर निकाला गया और तालाब में सर्च ऑपरेशन जारी है. 

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दोनों हादसों को बेहद दुखद बताते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. उन्होंने अधिकारियों को घायलों का तुरंत नजदीकी अस्पतालों में इलाज कराने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं मां दुर्गा से प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों और शोकग्रस्त परिवारों को संबल मिले.” इन दोनों हादसों ने प्रदेशभर में त्योहार की खुशियों को गहरे शोक में बदल दिया है.

ये भी पढ़ें- नदी किनारे जंगल से निकला खतरनाक अजगर, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन

madhya-pradesh-news Madhya Pradesh News Today Madhya Pradesh News Updates Madhya Pradesh News Update madhya pradesh news in hindi madhya-pradesh
Advertisment