/newsnation/media/media_files/2025/01/04/koBqhNFeoWRQXth0KrzM.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
आज बाहर खाने का मुड है, ये लाइन आपने आसपास और घरों में सुना होगा. जिस दिन घर पर खाना बनाने का मुड नहीं होता है तो हम क्या करते हैं, बाहर खाने जाने का प्लान करते हैं. हम शहर बेहतरीन रेस्टोरेंट में जाते हैं ताकि हमे लजीज और हाइजीन के साथ खाना खा सके. वहीं, हम अकसर स्ट्रीट फूड को हाइजीन का हवाला देकर आसानी से कह देते हैं कि अरे रोड पर नहीं खाना है, हाइजीन नाम की चीज ही नहीं होती है.
लेकिन क्या पता आपके शहर का बेहतरीन रेस्टोरेंट आपके सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा हो? शायद आपके हाइजीन का ध्यान नहीं रख रहा हो? ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जयपुर के एक बेहतर और नामचीन रेस्टोरेंट का नाजार देखने को मिला है, जहां फूड सेफ्टी के नाम पर एक बड़ा स्कैम किया जा रहा है.
रेस्टोरेंट के किचन का हाल देखिए
दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फूड इंस्पेक्टर रेस्टोरेंट के किचन में एंटर करके निरक्षण कर रहे हैं. इस दौरान उन्हें कई दिनों का सामान डीप फ्रीजर करके रखा हुआ मिला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अधिकारी कहते हैं, ये आप देखिए ये अलार्म है.
आप साफतौर पर वीडियो में देख सकते हैं कि फूड सेफ्टी के सारे मानकों को आग में झोक दिया गया है और लोगों को खाने के नाम पर ये जहर परोसा जा रहा है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात है कि वेज और नॉन-वेज के साथ ही रखा हुआ है. यानी आप समझ सकते हैं कि जो व्यक्ति रेस्टोरेंट में वेज बड़े शान से मांगता है, उसे देखकर ये सदमा लग जाएगा.
ये भी पढ़ें- थप्पड़मार टीटीई का ट्रेन में खतरनाक एक्शन, टिकट चेक करने के नाम पर यात्री को जमकर पीटा!
फूड सेफ्टी को लेकर उठे सवाल
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसे कई रेस्टोरेंट हैं, जो लोगों के साथ खेल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर छापेमारी हो तो मुझे लगता है, सारे रेस्टोरेंट इस लाइन में आ जाएंगे. वीडियो पर कई लोगों ने फूड सेफ्टी को लेकर सवाल किए हैं.
ये भी पढ़ें- गाड़ी के ऊपर बैठकर बना रहे थे रील, यूपी पुलिस ने दिया चौंकाने वाला तोहफा!