/newsnation/media/media_files/2025/06/11/UfSHZ5npZzIwpPqUSuvR.jpg)
कहते हैं धरती पर भगवान का रूप मां-बाप होते हैं. लेकिन कलियुग में कुछ भी हो सकता है. अपनी औलाद ही मां-बाप के लिए सबसे बड़ी सजा भी बन सकती है. जिस औलाद को कई कष्ट सहने के बाद भी माता-पिता बड़ा करते हैं वो ही अपने पैरेंट्स को बोझ समझने लगते हैं. कुछ ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बेटा अपने बुजुर्ग मां-बाप को वृद्धाश्रम छोड़ जाता है. इस वीडियो को देखकर आपका भी दिल पसीज जाएगा. आप भी भावुक हो जाएंगे, लेकिन इस निर्दयी बेटे को कोई फर्क नहीं पड़ा. बता दें कि इस वायरल वीडियो की न्यूज नेशन पुष्टि नहीं करता है.
क्या है वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल हो जाता है. कभी तस्वीरें, कभी आवाज तो कभी कोई वीडियो. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में एक बेटा बाइक पर बैठा है और उसके बुजुर्ग मां-बाप उसकी बाइक पकड़कर खड़े हैं. मां-बाप बेटे के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं कि वह उन्हें इस तरह ओल्ड एज होम छोड़कर न जाए. लेकिन कलियुगी बेटा उनकी एक नहीं सुनता है और उनका सामान सड़क पर पटककर बाइक लेकर रवाना हो जाता है.
बेटे के जाने के बाद माता-पिता जैसे-तैसे अपना सामान सड़क से उठाते हैं और अपने आंसुओं को पोछते हुए ओल्डएज होम की तरफ मुड़ जाते हैं. ये वीडियो देख किसी का भी दिल रो उठेगा. लेकिन पता नहीं क्यों इस बेटे को अपने पैरेंट्स की जरा भी परवाह नहीं हुई और उन्हें इस तरह छोड़कर चला गया.
किसने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को @kashmircrown नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है. इस वीडियो को तीन दिन में ही हजारों बार देखा जा चुका है और लोगों ने इस पर कई तरह के रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह वीडियो बहुत ही दिल तोड़ने वाला है, अगर किसी को उनके वर्तमान ठिकाने के बारे में पता है, तो मैं वास्तव में उनसे मिलना चाहूंगा और जितना संभव हो सके उनका समर्थन करूंगा. इस शख्स को अपने कर्मों का फल मिलना चाहिए जिसे इस धरती पर आना ही नहीं चाहिए था.
अब भगवान उनकी रक्षा करेंगे
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा - भले ही यह एक पुराना वीडियो है, लेकिन जब ऐसा हुआ तो यह वाकई दुखद है. एक बेटा अपने बूढ़े माता-पिता के साथ ऐसा कैसे कर सकता है, जिन्होंने उसे इस दुनिया में लाया. उम्मीद है कि यह वीडियो बच्चों को अपने असहाय बूढ़े माता-पिता के साथ इतनी क्रूरता से पेश न आने के लिए प्रेरित करेगा. अब भगवान उनके रक्षक हैं और अब उनकी देखभाल करेंगे. बेटे को किसी न किसी तरह से किसी न किसी तरह से बदला चुकाना होगा.
यह भी पढ़ें - सांप पर इस कौए ने किया ऐसा अटैक, नागराज की बोलती हो गई बंद, वीडियो वायरल