हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भावुक क्षण ने लाखों दिलों को छू लिया है. इस वीडियो में एक महिला बेड पर लेटी हुई दिखाई देती है, और उसका छोटा बच्चा पास में खेल रहा होता है और अचानक से ब्रेकफास्ट के लिए मां को उठाने लगता है. वीडियो की खासियत तब सामने आती है जब महिला का पति भी उसे ब्रेकफास्ट के लिए उठाता है और यह देख महिला रोने लगती है. वैसे सोशल मीडिया पर हर कई वीडियो वायरल होते हैं लेकिन इस वीडियो ने सबसे अधिक महिलाओं को प्रभावित किया है.
महिलाओं के लिए आसान नहीं है जिंदगी
वीडियो में महिला थकी हुई और कमजोर दिखाई देती है, मानो वह किसी बीमारी या थकान से जूझ रही हो. वीडियो को देखने से ऐसा लगता है कि उसकी नींद भी पूरी नहीं हुई है. पास में खेलते हुए बच्चे की मासूमियत और पति की देखभाल का भाव स्पष्ट है. पति जब उसे ब्रेकफास्ट के लिए उठाता है, तो महिला की आंखों में आंसू आ जाते हैं. इस दृश्य ने इंटरनेट पर भावनाओं का सैलाब ला दिया है. महिला इस वीडियो के जरिए दिखाने की कोशिश करती है कि महिला की लाइफ इतनी आसान नहीं होती है क्योंकि शादी के बाद उसे हर रोज ये करना होता है.
ये भी पढ़ें- इतिहास में पहली बार हुआ सांप और चूहे की दोस्ती, देखें वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
लोगों ने इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोगों ने इस वीडियो को देखकर अपनी मां और पत्नी की याद दिलाई और उनकी ममता की तारीफ की. लोगों ने कहा कि यही तो एक महिला का रोल है, वो कभी पत्नी है तो कभी मां और ना जाने कितने अवतार में. वहीं कुछ लोगों ने पति की इस छोटी सी लेकिन महत्वपूर्ण पहल की सराहना की, जो अपने परिवार के प्रति उनकी जिम्मेदारी और प्रेम को दर्शाता है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में महिला पढ़ भी ले तो उन्हें ये काम करना ही है.