सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती झूले पर बैठी नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही झूला ऊंचाई पर पहुंचता है, युवती डर के मारे जोर-जोर से चिल्लाने लगती है. उसकी चीखों से साफ जाहिर होता है कि वह बेहद डरी हुई है और झूले की ऊंचाई से डर महसूस कर रही है. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि उसके साथ मौजूद दोस्त उसकी हालत पर हंसते हुए उसका वीडियो बना रहे हैं, जबकि युवती बार-बार कह रही है, "भईया जी, रोको, प्लीज रोको."
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे मजेदार मान रहे हैं और युवती के दोस्तों की मस्ती को हल्के में ले रहे हैं, वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि दोस्तों को युवती की हालत को समझना चाहिए था और उसे डराने के बजाय उसे झूले से उतारना चाहिए था. वीडियो में दिख रहा है कि युवती पूरी तरह से डर के साये में है, लेकिन उसके दोस्त मजाकिया लहजे में उसका वीडियो बनाते हुए इस पूरे घटनाक्रम को देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े घर में घुसकर युवक ने महिला के साथ कर दी कांड, वीडियो देख कांप जाएगी रूह!
वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लाखों बार देखा जा चुका है. युवती की इस हालात में चीखें और उसके दोस्त की हंसी दोनों ही लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो इस वीडियो को देखकर अपने अनुभव भी शेयर किए हैं, जब वे भी झूले की ऊंचाई या गति से डर गए थे.
ये भी पढ़ें- राशन नहीं iPhone 16 के लिए लगी लंबी लाइन, भीड़ देख पकड़ लेंगे माथा
अगर कुछ हो जाता तो?
वहीं, कुछ यूजर्स इस वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि मजाक और मस्ती की भी एक हद होती है. जब कोई व्यक्ति किसी स्थिति से डरा हुआ हो, तो उसका मजाक उड़ाने के बजाय उसकी मदद करनी चाहिए. अगर कोई अनहोनी हो जाती है तो क्या दोस्त हंसते? इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर से यह सवाल उठाया है कि दोस्तों के बीच मस्ती की सीमा कहां तक होनी चाहिए और मजाक कब एक गंभीर रूप ले सकता है.