/newsnation/media/media_files/2024/10/25/YjHhsbnApo2x4hCdph8N.jpg)
वीयर्ड एनिमल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर हर रोज एक से बढ़कर एक वीडियो आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो ऐसे वीडियो हाथ लग जाते हैं, जो वाकई में खतरनाक होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कांप जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक अजीबोगरीब जानवर स्पॉट किया गया है. इस अजीबोगरीब जानवरों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सामने आया दुनिया अजीबोगरीब जानवर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अजीबोगरीब जानवर दरवाजे पर आता है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ये जानवर अपने आप में खतरनाक है. इस जानवर के वीडियो सामने आने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि आखिर ये कौन सा जानवर है. हालांकि, कुछ लोग कह रहे हैं कि ये एआई एडिटेड वीडियो है.
इस वीडियो में जो जानवर है, वो रियल नहीं है. वहीं, वीडियो लेकर कुछ एक्सपर्ट ने कहा कि इस तरह के जीव आजतक नहीं देखा गया है तो संभवत है कि ये फेक वीडियो हो.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडयो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि भाई मैं भी इस तरह की एडिटेड वीडियो बनाता हूं तो मुझे बेवकूफ नहीं बनाओ.
एक इंस्टाग्राम ने लिखा कि भाई एडिटेड वीडियो ने तो सब कुछ बदल दिया है तो यहां किसी को मूर्ख नहीं बनाने की जरुरत है. वीडियो पर कई लोगों ने मजाक में लिया है. बता दें कि आजकल इस तरह के एआई आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- "मेरे लिए चिकन बनाती है..." अभिनव अरोड़ा ने जब खोल दी अपनी ही पोल!