हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेर का अनोखा और रोचक व्यवहार देखा जा सकता है. यह वीडियो किसी जू का है, जहां लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेर को देखने और उसकी फोटो या वीडियो बनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. इस दौरान शेर के बाड़े के बाहर खड़े कई पर्यटक अपने-अपने कैमरों से शेर की तस्वीरें ले रहे थे और वीडियो बना रहे थे. हालांकि, वीडियो में एक पर्यटक ने जू के नियमों का उल्लंघन करते हुए ऐसा कदम उठाया, जो उसे भारी भी पड़ सकता था.
शेर ने सबक सिखाया
वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति उत्साहित होकर शेर का क्लोज शॉट लेने के लिए बाड़े के अंदर अपना हाथ डालता है. जू में ये साफ नियम होता है कि किसी भी जंगली जानवर के बाड़े के अंदर हाथ डालना सख्त मना होता है, क्योंकि यह न केवल पर्यटक के लिए खतरनाक हो सकता है बल्कि जानवरों को भी परेशान कर सकता है. लेकिन वह व्यक्ति इस नियम को नज़रअंदाज करते हुए शेर का पास से वीडियो बनाने में लगा हुआ था.
नियम टूटा तो शेर भड़का
हैरानी की बात तब होती है जब शेर चुपचाप उस व्यक्ति के करीब आता है और उसके हाथ पर अपना पैर रख देता है. इस घटना को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि शेर जैसे उस पर्यटक को संकेत दे रहा हो कि बाड़े के अंदर हाथ डालना नियमों का उल्लंघन है और यह उचित नहीं है. शेर का यह कदम जैसे एक चेतावनी की तरह था, जिसमें वह व्यक्ति को समझा रहा हो कि उसने गलती की है.
ऐसे एक्ट खतरनाक हो सकते हैं साबित
वीडियो के दृश्य देखकर ऐसा लगता है मानो शेर ने अपने शांत और समझदारी भरे व्यवहार से उस व्यक्ति को यह बताया हो कि नियमों का पालन करना चाहिए. जू में जानवरों के बाड़े के करीब जाना खतरनाक साबित हो सकता है, और ऐसे में जू के नियमों का पालन करना सभी के लिए सुरक्षित होता है.
ये भी पढ़ें- युवक ने गर्लफ्रेंड से बात करने के चक्कर में खोद डाली अपनी कब्र, देख वीडियो उड़ जाएगा होश
हर कोई शेयर कर रहा है वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है और लोग शेर के इस अनोखे व्यवहार की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स का मानना है कि शेर ने जिस तरह से बिना आक्रामकता दिखाए उस व्यक्ति को उसकी गलती का एहसास कराया, वह काफी प्रभावशाली है. यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजक है, बल्कि एक महत्वपूर्ण संदेश भी देता है कि हमें जानवरों के प्रति जिम्मेदार और जागरूक होना चाहिए और उनके साथ उनके बाड़े के नियमों का पालन करना चाहिए.