बांग्लादेश में सियासी तख्तापलट होने के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा और लोगों के आक्रोश को देखते हुए शेख हसीना अपना देश छोड़कर भारत में आ गई हैं. भारत में जिस जगह शेख हसीना को रखा गया है, वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हालांकि शेख हसीना यहां से ब्रिटेन और अमेरिका जाना चाहती हैं, लेकिन दोनों ही देशों ने उनके वीजा को रद्द कर दिया है. ऐसे में उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. क्योंकि ब्रिटेन में उनकी बहन और भतीजी रहती हैं. इसलिए माना जा रहा है कि शेख हसीना वहां उन लोगों के साथ रहना चाहती हैं.
यह खबर भी पढ़ें- भारत छोड़कर London ही क्यों जाना चाहती हैं Sheikh Hasina? सामने आई चौंकाने वाली वजह
शेख हसीना की एक बेटी भी हैं
लेकिन क्या आपको मालूम है कि शेख हसीना की एक बेटी भी हैं, जो लंबे समय से भारत में रह रही हैं. दरअसल, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के दो बच्चे हैं. उनका एक बेटा है, जिसका नाम सजीब वाजेद है और बेटी का नाम सायमा है. शेख हसीना के दोनों ही बच्चों का भारत से गहरा नाता है. शेख हसीना की बेटी की बात करें तो उनका नाम सायमा है. सायमा एक साइकोलॉजिस्ट और हेल्थ एक्टिविस्ट है. विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ में काम करने वाली सायमा दिल्ली में रहती हैं. सायमा को डब्ल्यूएचओ के लिए दक्षिण पूर्व एशयाई क्षेत्रों के काम करने के लिए निदेशक चुना गया है.
यह खबर भी पढ़ें- बांग्लादेश को लेकर अब आया भारत का बड़ा बयान- शेख हसीना को लेकर कह दी ये बड़ी बात
अपनी स्कूलिंग भारत से पूरी की
शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद की बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूलिंग भारत से पूरी की. सजीब ने नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज और दक्षिणी राज्य तमिलनाडु के पलानी हिल्स स्थित एक स्कूल में पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने बैंगलोर की एक
यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की और अमेरिका की टेक्सास यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर हो गए.