/newsnation/media/media_files/2025/07/22/snake-video-trending-2025-07-22-17-25-17.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (ig)
सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े कई चौंकाने वाले वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं. कभी किसी सांप का अनोखा व्यवहार तो कभी उसकी खतरनाक चालें लोगों को हैरान कर देती हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है.
सिर कटे सांप का वीडियो वायरल
इस वायरल वीडियो में एक सांप का सिर कटा हुआ नजर आता है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि उसके दोनों कटे हुए हिस्सों में अभी भी मूवमेंट यानी हलचल देखी जा रही है. यानी शरीर से अलग होने के बावजूद सांप का सिर और बाकी हिस्सा एक्टिव है. इस अजीब और डरावने वीडियो को देख हर कोई दंग रह गया है.
आखिर किसने सांप को मारा?
वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इस सांप को इंसानों ने मार डाला था. हालांकि इसके बाद भी सांप के शरीर में हरकत जारी है, जो लोगों को डरा भी रही है और सोचने पर मजबूर भी कर रही है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग इसे सांपों की जीवटता बता रहे हैं तो कुछ इसे खौफनाक नजारा करार दे रहे हैं.
अगर ऐसी परिस्थिति में सांप काट ले तो?
लेकिन सबसे बड़ा सवाल जो इस वीडियो के बाद खड़ा हुआ है, वो ये है अगर इस तरह की स्थिति में, यानी सिर कटने के बाद भी, सांप किसी को काट ले तो क्या उसका जहर शरीर में जा सकता है? विज्ञान की मानें तो सिर कटने के कुछ मिनटों तक सांप की नर्वस सिस्टम कुछ हद तक सक्रिय रह सकती है. ऐसे में यह संभव है कि कटा हुआ सिर अपने आखिरी पलों में रिफ्लेक्स के तौर पर काटने की कोशिश करे और जहर भी इंजेक्ट हो सकता है.
ये भी पढ़ें-अकाउंट में डाले कई लाख रुपये, फिर 800 KM चल प्रेमिका से मिलने गया शख्स, दरवाजा खुला तो सच आया सामने
ये भी पढ़ें-शेर को डराने के लिए चाहिए बस इतनी सी हिम्मत, वायरल वीडियो देख खुद ही समझ जाएंगे