बाघ इस हाथी की पीठ पर क्यों बैठा है? तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी की पीठ पर बाघ को देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद सभी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी की पीठ पर बाघ को देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद सभी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral wildlife video

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हाथी के ऊपर बाघ आराम से बैठा होता है. ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. 

बाघ को जकड़ कर रखते हैं

Advertisment

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी की पीठ पर बाघ बैठा हुआ है. बाघ के साथ हाथी पर दो शख्स भी बैठे हैं, जो उसे मजबूती से पकड़े हुए हैं. नजारा इतना असामान्य है कि पहली नजर में ही यह लोगों का ध्यान खींच लेता है. वीडियो में दिखता है कि हाथी बाघ को लेकर किसी रास्ते से गुजर रहा है, और उस इलाके में खासी भीड़ जमा है. आसपास खड़े लोग इस अनोखे दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. हालांकि, यह वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल गया है और खबर लिखे जाने तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. लोगों की प्रतिक्रियाएं भी काफी दिलचस्प हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई, सच में ये अनोखा वीडियो है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि आजकल सोशल मीडिया पर कुछ भी देखने को मिल सकता है. वहीं, एक यूजर ने इस दृश्य को खतरनाक बताते हुए कहा कि दो लोग बाघ को पकड़कर बैठे हैं, ये अपने आप में रिस्की है.

क्या जानवरों को ले जाना है ऐसे उचित? 

हालांकि, कई लोगों ने सवाल भी उठाए हैं कि क्या यह बाघ पालतू है या किसी ट्रांसपोर्ट के दौरान उसे इस तरह ले जाया जा रहा है. कुछ का मानना है कि वाइल्डलाइफ से जुड़े जानवरों को इस तरह ले जाना उनकी सुरक्षा और नियमों के खिलाफ होता है. जो भी हो, हाथी की पीठ पर बाघ का यह नजारा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है और लोग इसे बार-बार देखकर हैरान हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-शेरनी और बाघ की मुलाकात का वीडियो वायरल, आक्रामक अंदाज के बाद पलटा माहौल

ये भी पढ़ें-Viral Dance Video : बारिश में लड़की ने किया जबरदस्त डांस, तेजी से हो रहा वायरल वीडियो

elephant videos Viral Elephant Video elephant video viral elephant video Tiger Video Viral viral tiger video tiger Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment