/newsnation/media/media_files/2024/12/28/Zawu8dAhdsFkyLWrPnbV.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो न सिर्फ चौंकाने वाले होते हैं, बल्कि लोगों को हंसी से लोटपोट भी कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीचर की ऑनलाइन क्लास के दौरान उनकी पत्नी की हरकत ने सभी का ध्यान खींचा है.
क्लास के बीच किस
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टीचर अपने स्टूडेंट्स के साथ ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं. सब कुछ सामान्य चल रहा होता है कि तभी अचानक उनकी पत्नी स्क्रीन पर आ जाती हैं. वीडियो में दिखता है कि वह टीचर को किस करने की कोशिश करती हैं. इस पर टीचर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं, “क्या कर रही हो पागल, क्लास चल रहा है.”
ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए लड़की हो गई नंगी, देख लोग बोले- बर्बाद हो जाएगी ये नस्ल!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह के फनी रिएक्शन दे रहे हैं. कोई इसे ‘मजाकिया पल’ बता रहा है, तो कोई इसे ‘घर और काम के बीच तालमेल’ का उदाहरण मान रहा है. एक यूजर ने लिखा, “यह तो वर्क फ्रॉम होम का असली मजा है.”
वहीं, एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, “टीचर का ध्यान पढ़ाई में और पत्नी का ध्यान प्यार में.” हालांकि, यह जानना दिलचस्प है कि यह वीडियो तीन साल पुराना है, लेकिन अब वायरल हो रहा है. इसे देखते हुए यह साफ है कि सोशल मीडिया पर कोई भी पुरानी घटना नए सिरे से चर्चा का विषय बन सकती है.
यह वीडियो न केवल मनोरंजक है, बल्कि यह भी बताता है कि काम और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाए रखना कितना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और यह लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. इसे देखकर लोग न केवल हंस रहे हैं, बल्कि वर्क फ्रॉम होम के उन यादगार पलों को भी याद कर रहे हैं, जब ऑनलाइन क्लास या मीटिंग के दौरान ऐसी मजेदार घटनाएं सामने आई थीं.
ये भी पढ़ें- आसमान में उड़ने वाली बाइक, सामने आया पहली बार इसका वीडियो!