/newsnation/media/media_files/2025/07/24/woman-was-making-reel-video-viral-2025-07-24-11-38-55.jpg)
Viral Video: सावन का पवित्र महीना चल रहा है. इस दौरान देशभर के शिवालयों में महादेव की गूंज है. भोले के भक्त इन दिनों बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के जतन करते हैं. कांवड़िए जहां गंगाजल भरकर लाते हैं और महादेव पर चढ़ाते हैं वहीं सोमवार को कई लोग व्रत रखकर खास पूजा अर्चना भी करते हैं. ऐसे ही भोले बाबा के प्रसन्न करने के लिए एक महिला पूजा करने से पहले एक रील बनाने लगती है. अब रील का खुमार तो किसी से छिपा नहीं है लोगों को जहां और जैसे मौका मिलता है रील बनाने में जुट जाते हैं. ऐसे में अपनी जान भी परवाह भी नहीं करते हैं. लेकिन ये रील कुछ अलग है क्योंकि इसमें जैसे ही महिला पूजा शुरू करने से पहले रील बनाती है उसे तुरंत फल मिल जाता है. आइए देखते हैं आखिर क्या है इस वायरल वीडियो में.
महिला को मिलता है रील का फल
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो लोगों को हंसा-हंसा कर लोट -पोट किए हुए है. दरअसल इस वीडियो में एक महिला महादेव के शिवलिंग के करीब आती है. पूजा करने से पहले वह रील बनाने लगती है. लेकिन ये क्या अगले ही पल कुछ ऐसा हो जाता है कि लोग कहने लगते हैं पूजा से पहले ही महिला को मिल गया महादेव का आशीर्वाद. दरअसल महिला अगले ही पल अपना संतुलन खो बैठती है तो लुढकती हुई नदी में जा गिरती है.
महादेव ने भक्ति का फल तुरंत दे दिया. pic.twitter.com/CNhm6pBlhU
— कुंभकरण (@_kumbhkaran) July 24, 2025
कुंभकरण ने साझा किया वीडियो
दरअसल इस वीडियो के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुंभकरण नाम के अकाउंट से साझा किया गया है. इस वीडियो को देख यूजर्स की हंसी छूट गई. उन्होंने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी किए हैं. एक यूजर लिखा- शायद नहाया नहीं था. महादेव को छूने से पहले नहाना चाहिए. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- हे असुरराज, लगता है कि नारी ने खुद को प्रसिद्धी दिलाने के लिए छदम भक्ति का सहारा लिया, यही कारण है कि शिव ने विशवर्जन का निश्चय लिया. एक अन्य यूजर ने लिखा- इससे पता चलता है कि भगवान हैं.
बहरहाल महिला की रील बनाने की हरकत को लेकर कई तरह के कमेंट सामने आ चुके हैं. कुछ चुटिले तो कुछ गंभीर भी हैं. हालांकि रील के चक्कर में लोगों के ऐसे वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं.
नोट - न्यूज नेशन ऐसे किसी भी वायरल वीडियो और उसमें मौजूद कंटेट के लिए जिम्मेदार नहीं है. इस तरह के किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है.