Viral Video: सोशल मीडिया के दौर और स्मार्ट फोन की बाढ़ के बीच लोगों में सेल्फी का जुनून कुछ इस करद हावी हो चुका है कि इसके लिए वह कुछ भी कर सकते हैं. आपने ट्रेन पर चढ़कर, हवा में बाइक फड़ाते या फिर नदियों, झरनों के आगे खड़े होकर सेल्फी लेते हुए तो कई वीडियो देखे होंगे. लेकिन अब हम आपको जो वीडियो दिखा रहे हैं उसको देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस वीडियो में एक महिला ने सेल्फी के चक्कर में ऐसा काम किया है देखने वाले दंग रह गए.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला ने सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में डाल दिया. हालांकि कैब ड्राइवर और कुछ पुलिसवालों ने की सतर्कता ने इस महिला की जान तो बचा ली लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है.
यह भी पढ़ें - सांप को बिना छेड़ें, इन तरीकों से करें दूर वरना मिलेंगे हॉस्पिटल
A woman wanted to jump from the Atal setu. Magical reflex from the person (don't know whether it was the driver or the police initially) and the the rescue by the police eventually.. pic.twitter.com/v59UoqT8bV
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) August 17, 2024
क्या है पूरा मामला
ये मामला देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का है. जहां पर अटल सेतु पर ये हैरान कर देने वाली घटना हुई है. दरअसल ये महिला सेल्फी लेने के लिए नहीं बल्कि खुदकुशी करने के लिए यहां पहुंची थी. मिली जानकारी के मुताबिक ये महिला एक कैब से अटल सेतु पहुंची और कैब ड्राइवर को यह कहकर उतरी कि वह सेल्फी लेना चाहती है, लेकिन सेल्फी लेने की बजाय युवती रैलिंग को पार करने लगी. इसको देख कैब ड्राइवर सतर्क हो गया और तुरंत उसको पकड़ने के लिए वहां पहुंच गया.
कैब ड्राइवर के पहुंचते ही कुछ सैकंड में पेट्रोलिंग पर घूम रही पुलिस की एक टीम भी वहां पहुंच गई. पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक महिला की उम्र 56 वर्ष है और उसका नाम रीमा मुकेश पटेल बताया जा रहा है. रीना जैसे रैलिंग पर चढ़ रही थी सीसीटीवी में इस घटना को देख तुरंत पुलिस दल वहां पहुंच गया.
महिला ने समुद्र में लगा दी छलांग
पुलिसकर्मियों के वहां पहुंचते ही महिला ने तुरंत समुद्र में छलांग लगा दी. लेकिन कैब ड्राइवर की सतर्कता से उसने तुरंत महिला का एक हाथ पकड़ लिया. मामला थोड़ा फिल्मी हो गया है लेकिन कैब ड्राइवर और पुलिसकर्मियों की कोशिश से महिला का जान बच गई.
महिला ने इस तरह का आत्म हत्या करने वाला कदम क्यों उठाया इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस ने बताया कि महिला एक हाउस वाइफ है और इस घटना की जानकारी उनके परिवार के सदस्यों को भी दे दी गई है. पुलिस फिलहाल महिला से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढे़ं - इस देश की संसद में चले लात-जूते, सांसदों ने एक-दूसरे को जमकर पीटा, देखें VIDEO