/newsnation/media/media_files/2025/10/24/viral-train-video-2-2025-10-24-23-15-16.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक महिला को ट्रेन को साफ करते हुए देखा गया. वीडियो में नजर आता है कि वह महिला ट्रेन की खिड़की को बड़े ध्यान से साफ कर रही है. उसने पहले पानी डालकर खिड़की की धूल हटाई, फिर टिश्यू पेपर से उसे पोंछा ताकि बाहर के नजारे साफ दिख सकें. लेकिन इसी टिश्यू पेपर और एक खाली पानी की बोतल को उसने बिना सोचे-समझे नीचे ट्रैक पर फेंक दिया.
कैमरे में सबकुछ हुआ कैद
यह पूरा वाकया वहीं मौजूद एक अन्य यात्री ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. दर्शकों को इस बात पर नाराजगी थी कि एक तरफ महिला अपनी सुविधा के लिए खिड़की की गंदगी मिटा रही थी, और दूसरी तरफ सार्वजनिक स्थान को गंदा करते हुए उसे कोई शर्म नहीं आई.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर लोगों ने उसकी मानसिकता और नागरिक जिम्मेदारी की कमी पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह साफ दिखाता है कि कई लोग सिर्फ अपने आराम और खुशी की परवाह करते हैं, जबकि सार्वजनिक संपत्ति की सफाई और पर्यावरण को साफ रखने का असली अर्थ भूल जाते हैं. एक यूजर ने लिखा, “सिविक सेंस मिलना अब दुर्लभ हो गया है।” वहीं किसी ने कहा, “शिक्षा और फैशन होने से कोई जिम्मेदार नहीं बन जाता. असली मायने आपके व्यवहार के होते हैं.”
महिला की हरकत सवाल खड़े किए?
वीडियो देखने वालों को यह भी खटक गया कि जहां स्टेशन परिसर में धूलदान उपलब्ध रहते हैं, वहीं अनेक लोग उन्हें इस्तेमाल करने की बजाय रेलवे ट्रैक को कचरा घर मान लेते हैं. महिला की इस हरकत ने यह प्रश्न खड़ा कर दिया है कि क्या हम सच में स्वच्छता के महत्व को समझते हैं या केवल दिखावे के लिए सफाई को अहमियत देते हैं.
इसे कहते हैं दोहरी सोच
वायरल फुटेज ने एक कड़वी सच्चाई सामने ला दी. खिड़की को चमका कर बाहर के खूबसूरत नज़ारों का आनंद लेने वाली उस महिला ने इस बात का कोई खयाल नहीं किया कि उसकी लापरवाही किसी अन्य के लिए असुविधा बन सकती है. दर्शक इसे “दोहरी सोच” का उदाहरण बता रहे हैं, जहां इंसान खुद के लिए साफ माहौल चाहता है, लेकिन समाज के लिए जिम्मेदार नहीं बन पाता.
यह घटना याद दिलाती है कि स्वच्छता सिर्फ सरकार या रेलवे की जिम्मेदारी नहीं है. हर नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है. अगर हम सब अपने छोटे-छोटे कार्यों में जिम्मेदार बनें, तभी देश में स्वच्छता अभियान का असली प्रभाव दिखेगा.
Madam cleaned the windows for 30 full seconds and then threw the bottle and tissue on the tracks 😭😭😭🤡@AshwiniVaishnaw ji - Pls appoint her as cleaning staff for Indian Railways.#FIpic.twitter.com/GlDycvxaeM
— Fundamental Investor ™ 🇮🇳 (@FI_InvestIndia) October 24, 2025
ये भी पढ़ें- मुंबई आना है तो मराठी बोलना पड़ेगा..." आसमान में उड़ते हुए महिला ने दी खुली धमकी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us