सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखे को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल, दिल्ली मेट्रो का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
जिसमें महिला कोच के अंदर कई पुरुषों को देखा जा सकता है. यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि दिल्ली मेट्रो के नियमों के अनुसार महिला कोच में केवल महिलाओं को ही यात्रा करने की अनुमति होती है, जबकि पुरुषों का प्रवेश प्रतिबंधित है. वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि जब मेट्रो प्लेटफॉर्म पर रुकती है और महिला कोच का दरवाजा खुलता है, तो उसमें से अचानक कई पुरुष उतरते हैं.
यात्रियों को जमकर पीटा जाता है
वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि महिला पुलिसकर्मी और अन्य पुलिस के जवान, जो प्लेटफॉर्म पर तैनात हैं, पुरुष यात्रियों को महिला कोच से बाहर निकालते हुए मारते-पीटते हैं. पुलिस का यह एक्शन तेज़ी से होने वाले सुरक्षा उल्लंघन पर तत्काल प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि, इस तरह की घटनाएं न केवल सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर होती हैं, बल्कि मेट्रो यात्रा में महिलाओं की सुरक्षा के सवाल भी खड़े करती हैं.
Delhi Metro - Men in Women's Coach getting "treatment" pic.twitter.com/HzY2zVtBI6
— Rosy (@rose_k01) October 20, 2024
ये भी पढ़ें- फ्लाइट के अंदर खूनी खेल, दो युवकों में हुई जमकर मारपीट, वायरल हो रहा है वीडियो!
मेट्रो प्रशासन पर उठे सवाल
महिला कोच की यह व्यवस्था महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है. लेकिन इस वीडियो में दिख रही घटना से यह सवाल उठने लगा है कि मेट्रो में इस नियम का पालन कितनी सख्ती से हो रहा है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोच के अंदर महिलाओं की अपेक्षा अधिक पुरुष मौजूद हैं, जो कि दिल्ली मेट्रो के नियमों का उल्लंघन है. यह घटना मेट्रो की सुरक्षा और नियमों के पालन पर एक नई बहस छेड़ गई है, जिससे यह स्पष्ट है कि नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मी के सामने गुंडागर्दी कर रहा था युवक, फिर एक झटके में उड़ गई सारी हेकड़ी!