/newsnation/media/media_files/2025/08/11/viral-snakes-video-1-2025-08-11-16-52-36.jpg)
सांप का वीडियो वायरल Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे-ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. जैसे इस वीडियो को आप देखेंगे तो कहेंगे कि क्या वाकई में ऐसा भी कोई कर सकता है?
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक को कंधे पर सांपों का पूरा गुच्छा रखकर चलते हुए देखा जा सकता है. हैरानी की बात यह है कि युवक को जरा भी डर नहीं लगता कि इनमें से कोई सांप उसे नुकसान पहुंचा सकता है. ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ हैय
आखिर कैसे युवक करता है ये काम?
वीडियो में साफ दिखता है कि युवक आराम से करीब दस से बीस सांपों को पकड़कर अपने कंधे पर टांग लेता है और निडर होकर चल देता है. जानकारी के मुताबिक, इनमें कई जहरीले सांप भी शामिल हैं, जिनका एक काटना जानलेवा साबित हो सकता है. इसके बावजूद युवक बेखौफ होकर उन्हें ऐसे उठाए हुए है, मानो यह रोज का काम हो.
यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?
इस खतरनाक हरकत को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं. कुछ लोग इसे पागलपन करार दे रहे हैं, तो कुछ इसे सांपों से गहरी जान-पहचान या अनुभव का नतीजा बता रहे हैं.
वहीं, कई यूजर्स ने चेतावनी दी है कि इस तरह का जोखिम किसी की भी जान ले सकता है और इसे कभी भी आजमाना नहीं चाहिए. बता दें कि जहरीले सांपों के इतने करीब जाना बेहद खतरनाक है और बिना प्रशिक्षण के ऐसा करना आत्मघाती कदम हो सकता है. यह वीडियो जितना रोमांचक लगता है, उतना ही जानलेवा भी है.
ये भी पढ़ें- महादेव के मंदिर के सामने शराब पीते दो लोगों का वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें- Viral Video : दादा-दादी ने किया ऐसा डांस कि पूरी दुनिया रह गई दंग, देख लोगों को नहीं हुआ विश्वास!
ये भी पढ़ें- जमीन के अंदर से शख्स को मिला सोने से भरा बक्सा, फिर जो हुआ