हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बेहद खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में युवक छत के ऊपर बाइक चला रहा है और यह दृश्य देख हर कोई हैरान है. वीडियो में दिखाया गया है कि दो छतों के बीच तीन बड़ी पाइपों को जोड़ा गया है, जिस पर युवक अपनी बाइक चलाते हुए एक छत से दूसरी छत पर आता है. इस खतरनाक स्टंट के दौरान सैकड़ों लोग आसपास की छतों पर खड़े होकर उसे देख रहे होते हैं.
क्या इस तरह से स्टंट को एक्शन सही है?
युवक के इस साहसिक स्टंट ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा है, लेकिन साथ ही यह कई सवाल भी खड़े करता है. स्टंट के दौरान अगर थोड़ी सी भी चूक होती, तो युवक की जान जा सकती थी. ऐसे में क्या इस तरह से स्टंट करना सही है? हालांकि, उसने सफलतापूर्वक स्टंट पूरा कर लिया, लेकिन इसकी गंभीरता और खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें- लंदन के मशहूर शेफ ने जब पहनी लूंगी-गंजी, देख आप भी हो जाएंगे हैरान
पाइप के सहारे युवक ने किया स्टंट
वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस तरह से युवक ने पाइपों के सहारे बाइक चलाई, वह बेहद जोखिम भरा था. एक छोटी सी गलती भी उसकी जान ले सकती थी. इस तरह के स्टंट्स को आमतौर पर पेशेवर स्टंटमैन द्वारा ही किया जाता है और वह भी सुरक्षा उपकरणों और अभ्यास के साथ. लेकिन इस वीडियो में युवक बिना किसी सुरक्षा उपकरण के स्टंट करता दिख रहा है, जो उसे और अधिक खतरनाक बनाता है.
आखिर पुलिस क्यों नहीं करती है कार्रवाई?
इस घटना ने लोगों के बीच बहस छेड़ दी है कि इस तरह के स्टंट्स को क्यों प्रोत्साहित किया जाता है? सोशल मीडिया पर कुछ लोग जहां युवक के साहस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोग उसकी गैर-जिम्मेदाराना हरकत की आलोचना भी कर रहे हैं. साथ ही ये भी सवाल उठा रहे हैं कि क्या पुलिस इस तरह से स्टंट के ऊपर एक्शन नहीं ले सकती?