Advertisment

Lawrence Bishnoi : "तो लॉरेंस सुन तू अभी बहुत बच्चा है..." शख्स ने खुलेआम Lawrence बिश्नोई की दी धमकी!

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं , जो आपकों देखने के लिए मजबूर कर देते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Lawrence Bishnoi, viral video

वायरल वीडियो (X)

Advertisment

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं , जो आपकों देखने के लिए मजबूर कर देते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही दो वीडियो शेयर करने वाला है, जिसे देखने बाद भी कहेंगे कि आखिर ये बंदा करना क्या चाहता है? दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सोशल मीडिया वीडियो क्रिएटर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देते हुए वीडियो बनाता है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

लॉरेंस को खुलेआम दी धमकी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कहता है, तो लॉरेंस सुन तू अभी बहुत बच्चा है. जिस समंदर में तू तैर रहा है ना? उस समंदर के तैराक और शार्क मछली थे हम. मौत का डर तेरे को नहीं क्या रे बिश्नोई? तू 17 और 18 साल के बच्चों को लेकर गैंगवार सीखा है. सुनने में आता है कि तेरे हजार से भी ज्यादा लोग हैं तेरे साथ. तेरे को मालूम है कि मेरे गैंग में कितने हैं? 

अब मैं वीडियो नहीं बनाउंगा

इसके बाद युवक हंसने लगता है. इस वीडियो में एक और वीडियो क्लिप है. इस धमकी भरे वीडियो के बाद युवक दूसरे वीडियो में कहता है कि मैं अब वीडियो नहीं बनाउंगा. वीडियो को देख ऐसा लगता है कि ये युवक डर गया है और किसे डरा हुआ ये कुछ कहा नहीं जा सकता है. हालांकि, इस वीडियो की सच्चाई क्या है और क्या नहीं, इसकी पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है.

ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान, वीडियो देख हो जाएंगे आप क्लियर!

वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल

इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि देख कैसे लोग पहले शेर बहनते हैं और जब रेले जाते हैं तो रोने लगते हैं. ये मियां भाई अब रो रहे हैं. लगता है कि इन्हें इनकी खुराक मिल गई है. बता दें कि बाबा सिद्दीकी हत्या के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई सुर्खियों में छाए हुए हैं और सोशल मीडिया से लेकर हर जगह  लॉरेंस बिश्नोई की चर्चा हो रही है. 

ये भी पढ़ें- नाले के पानी में नींबू का रस मिलाकर पी गया शख्स, वीडियो देख हिल जाएंगे आप!

Viral Video Lawrence Bishnoi Gangster Lawrence Bishnoi gangster lawrence bishnoi story ganster lawrence bishnoi Goldie Brar and Lawrence Bishnoi
Advertisment
Advertisment