आम के पत्तों का वन्दनवार सबसे अच्छा माना जाता है. इसे मंगलवार को लगाना सर्वोत्तम होता है.
Photo Credit : social media
इसके पत्तों में सुख को आकर्षित करने की क्षमता होती है और इसकी विशेष सुगंध से मन की चिंता दूर होती है
Photo Credit : social media
मुख्य द्वार पर गणेश जी का चित्र अन्दर की ओर लगाएं.
Photo Credit : social media
बाहर की ओर लगाने से घर में धन का अभाव होगा और दरिद्रता बढ़ेगी.
Photo Credit : social media
अंदर की तरफ लगाने से बाधाओं का नाश होगा और हर कार्य में सफलता मिलेगी.
Photo Credit : social media
मुख्य द्वार और पूजा स्थान पर मुख्य द्वार पर रखने वाले कलश का मुख चौड़ा और खुला होना चाहिए.
Photo Credit : social media
इसमें पर्याप्त पानी भरकर रखना चाहिए. हो सके तो फूलों की कुछ पंखुड़ियां इसमें डाल कर रखनी चाहिए.
Photo Credit : social media
मुख्य द्वार पर जल से भरा कलश रखने से घर में सम्पन्नता आती है.
Photo Credit : social media
स्वास्तिक चार भुजाओं से बनी एक आकृति होती है. इसका सही प्रयोग आपको तमाम समस्याओं से निकाल सकता है.
Photo Credit : social media
इसी वजह से लाल और नीले रंग का स्वास्तिक विशेष तौर पर प्रभावशाली माना जाता है.
Photo Credit : social media
घर के मुख्य द्वार के दोनों तरफ लाल स्वास्तिक लगाने से घर के वास्तु और दिशा दोष दूर होते हैं.
Photo Credit : social media