भगवान श्रीकृष्ण की कर्मस्थली कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आज अंतिम दिन है.
Photo Credit : News Nation
ऐसे में आज 48 कोस के 75 तीर्थ स्थलों पर करीब पांच लाख दीपक प्रज्जवलित किए गए.
Photo Credit : News Nation
आज 14 दिसंबर यानी की गीता जयंती है. इस खास मौके पर पूरा कुरुक्षेत्र जगमगा उठा.
Photo Credit : News Nation
इस दौरान 8 कोस के 75 तीर्थ स्थलों को दीपों से प्रज्जवलित किया गया.
Photo Credit : News Nation
दीपों की रोशनी से ब्रह्मसरोवर के पावन तट सहित सभी तीर्थ स्थल जगमगा उठे.
Photo Credit : News Nation
हिंदू धर्म में कितने ग्रंथ हैं, लेकिन केवल गीता की जयंती मनाई जाती है.
Photo Credit : News Nation
बता दें कि हर साल मार्गशीष माह के शुक्ल पक्ष की माक्षदा एकादशी पर गीता जयंती पड़ती है.
Photo Credit : News Nation
आज ही के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था.
Photo Credit : News Nation
पावन ग्रंथ गीता में कुल 18 अध्याय और 700 श्लोक हैं.
Photo Credit : News Nation
गीता को श्रीमद्भगवत गीता और गीतापनिषद के नाम से जाना जाता है.
Photo Credit : News Nation