विंटर डैंड्रफ से छुटकारा दिलाएगा लौंग का पानी, तेजी से होगा हेयर ग्रोथ

लौंग के पानी के फायदे

लौंग का पानी बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. ये बालों की कई तरीके से देखभाल करता है. इसमें यूजेनॉल, फेनोलिक एसिड और कई शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.

बेजान बालों में करें स्प्रे

सर्दियों में अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं तो आप अपने बालों में रात को सोने से पहले लौंग के पानी को बालों में स्प्रे करें. इससे आपको फायदा मिल सकता है.

डैंड्रफ से दिलाएगा छुटकारा

सर्दियों में डैंड्रफ होना एक आम समस्या है. इससे आपके बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं. साथ ही, इससे स्कैल्प पर हद से ज्यादा खुजली भी हो सकती है. इसके लिए बालों में लौंग के पानी लगा सकते हैं.

केमिकल ट्रीटमेंट

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बालों के लिए लौंग का पानी बहुत फायदेमंद है. बालों की समस्‍याओं के लिए नेचुरल उपाय बहुत असरदार होते हैं. इससे बिना केमिकल ट्रीटमेंट के असर दिखता है.

बालों की ग्रोथ के लिए लौंग का पानी

लौंग का पानी हमारे बालों के लिए टोनर के रूप में काम करता है. बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाता है और स्‍कैल्‍प को पोषण देता है. ऐसा इसलिए, क्‍योंकि इसमें फेनोलिक एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं.

दोमुंहे बालों की समस्या

केमिकल प्रोडक्ट्स की वजह से बाल रूखे-बेजान और दोमुंहो हो जाते हैं. बालों को रिपेयर करने के लिए आप लौंग का पानी लगा सकते हैं.

लौंग का पानी ऐसे करें तैयार

बालों के लिए लौंग के पानी बनाने के लिए आप 4-5 गिलास पानी के साथ 14-15 लौंग को उबालें. फिर, इसे स्प्रे बोतल में स्टोर करके रखें. बालों में रोजाना स्‍प्रे करें.

आप भी काले लंबे घने बालों के लिए लौंग के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें. इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें newsnationtv.com/lifestyle पर.