बारिश में निकल रहे हैं पिंपल तो चेहरे पर करें बर्फ से मसाज
आइस क्यूब से मसाज करने से पिंपल, रिंकल्स सारे साफ हो जाते है आप सुंदर नजर आते है.
बर्फ के टुकड़े को आंखों पर लगाने से सूजन कम होती है. आंखों के काले घेरे और डलनेस दूर होती है.
यह ऑयल को रिड्यूज करने का काम करता है यह ऑयली स्किन वालों के लिए फायदेमंद है.
सनबर्न की समस्या से राहत मिलती है. चेहरे पर लगाने से जलन और टैनिंग की समस्या कम होती है.
बर्फ को चेहरे पर मसाज करने से स्किन पर उम्र बढ़ने के लक्षण समय पर आने वाले कंट्रोल होते है.
बर्फ को लगाने से त्वचा साफ, चमकदार और मुलायम होती है.
बर्फ का इस्तेमाल सप्ताह में दो से तीन बार करने से चेहरे पर निखार आता है.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next