रक्षाबंधन से एक दिन पहले चेहरे पर ग्लो लाने के लिए ऐसे करें घर पर फेशियल

सबसे पहले चेहरे पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए चेहरे को साफ करें. इसके लिए क्लींजर का इस्तेमाल करें.

कॉफी और शहद का स्क्रब बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं. स्क्रब स्किन में मौजूद डेड सेल्स को हटाने का भी काम करता है.

इसके बाद मसाज क्रीम या फिर ताजे एलोवेरा से चेहरे की मसाज करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है.

ये झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करने और स्किन के टेक्सचर को इंप्रूव करने में मददगार साबित हो सकता है.

चेहरे की मसाज के लिए सही तरीका अपनाएं और सर्कुलेशन मोशन में मसाज करें. इससे फेस को रिलैक्स महसूस होता है.

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनी स्किन टोन के मुताबिक फेस मास्क लगाएं. रसोई में मौजूद चीजों से फेस मास्क बना सकती हैं.

हल्दी को कुछ समय तक भूनें और उसमें शहद मिलाकर ठंडे होने पर फेस पर लगाएं.

इसे 15से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखने के बाद पानी से चेहरे को साफ कर लें. ये ग्लो लाने में मददगार साबित हो सकता है.

इसके बाद टोनर और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें. सारे स्टेप पूरे होने के बाद चेहरे पर अलग ही निखार नजर आएगा.