चेहरे पर क्यों निकलते हैं पिंपल? यहां जानिए वजह

पिंपल निकलने की यूं तो कई वजह हैं, उनमें से एक है सफाई यानी हाइजीन की कमी. धूल मिट्टी और गंदगी चेहरे के पोर्स को बंद कर देती है और पिंपल निकल आते हैं.

कुछ लोग शादी ब्याह और पार्टी से आकर सीधा बिस्तर पर चले जाते हैं. जिससे चेहरे पर पिंपल निकल आते हैं. मेकअप के कारण चेहरे के ऑयल ग्लैंड बंद हो जाते हैं

टाइट कपड़े पहनने की वजह से शरीर में पसीना निकलने की जगह नहीं मिलती है और सीबम निकलने में दिक्कत होती है. ऐसे में चेहरे पर मुंहासे निकलने लगते हैं.

प्यूबर्टी शुरू होने के दौरान जब हार्मोनल चेंजेज होते हैं, तो शरीर पर ऑयल ग्लैंड एक्टिव हो जाते हैं. ऐसे में चेहरे पर पिंपल निकलना आम बात है.

लड़कियों में पीरियड्स के दौरान और पीसीओडी की कंडीशन में भी पिंपल निकलने लगते हैं. हार्मोनल बदलावों के चलते चेहरा पिंपल से भर जाता है.

इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पिंपल निकलने पर इसे नोंचने या फोड़ने की गलती नहीं करनी चाहिए वरना वहां दाग पड़ सकता है.