Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. इस बीच गुरुवार को भी क्रूड ऑयल की की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. जहां डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.81 प्रतिशत यानी 0.63 डॉलर गिरकर 76.96 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.78 फीसदी यानी 0.64 डॉलर सस्ता होकर 81.07 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो गई. हालांकि चारों प्रमुख महानगरों में तेल का भाव स्थिर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: कुपवाड़ा में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की खबर, सर्च ऑपरेशन जारी
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में 8-8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद यहां तेल का भाव 94.65 और 87.75 रुपये लीटर पर आ गया. वाराणसी में पेट्रोल 43 पैसे गिरकर 95.07 और डीजल 42 पैसे सस्ता होकर 88.24 रुपये लीटर हो गया. प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल 13-12 पैसे गिरकर 95.12 और 88.30 रुपये लीटर हो गया है. आगरा में पेट्रोल-डीजल का भाव 6-7 पैसे कम होकर 94.49 और 87.55 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में आज से भारत करेगा अपने अभियान की शुरुआत, एक्शन में दिखेंगे ये खिलाड़ी
ओडिशा के पुरी में पेट्रोल-डीजल 10-9 पैसे सस्ता होकर 101.35 और 92.92 रुपये लीटर पर आ गया है. बिहार के कैमूर में पेट्रोल-डीजल 21-20 पैसे सस्ता होकर 106.81 और 93.57 रुपये लीटर पर आ गया है. पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 105.51 और डीजल 13 पैसे गिरकर 92.25 रुपये लीटर पर आ गया है. मध्य प्रदेश के जबलपुर में पेट्रोल 10 पैसे गिरकर 106.28 और डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 91.70 रुपये लीटर पर आ गया है. उज्जैन में पेट्रोल-डीजल 12-12 पैसे सस्ता होकर 106.84 और 92.19 रुपये लीटर हो गया है.
यहां बढ़े तेल के दाम
यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 2-3 पैसे महंगा होकर 94.66 और 87-78 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. उधर ओडिशा के भदरक में पेट्रोल 38 पैसे महंगा होकर 101.97 और डीजल 36 पैसे चढ़कर 93.53 रुपये लीटर हो गया है. बिहार के औरंगाबाद में पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 106.84 और डीजल 15 पैसे चढ़कर 93.60 रुपये लीटर हो गया है. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में पेट्रोल-डीजल 55-51 पैसे महंगा होकर 106.32 और 93.04 रुपये लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Rain Alert: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, गुजरात में 24 घंटों में आठ लोगों की मौत, IMD ने जारी किया अलर्ट
चारों महानगरों में क्या हैं ईंधन के दाम
दिल्ली, मुंबई और कोलकाता पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले कई महीनों से स्थिर बने हुए हैं. जबकि चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल 3 पैसे सस्ता होकर 100.75 और डीजल 2 पैसे गिरकर 92.34 रुपये लीटर पर आ गया. दिल्ली में पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं मुंबई में तेल की कीमत 103.44- 89.97 रुपये लीटर बनी हुई हैं. कोलकाता में पेट्रोल 104.95 और डीजल 91.76 रुपये लीटर बिक रहा है.