अगस्त माह के पहले दिन शेयर मार्केट में रिकॉर्ड तेजी, Nifty-50 ने 25 हजार के आंकड़े को किया पार

मारुति सुजूकी, हिंडाल्को और कोल इंडिया समते 10 शेयर तूफानी रफ्तार से भागे, शेयर बाजार खुलते ही 1844 शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया

author-image
Mohit Saxena
New Update
stock market falls

stock market

Advertisment

अगस्त का महीना शुरू होते ही पहले ही दिन शेयर भागने लगे. शेयर बाजार (Stock Market) में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) को अच्छा उछाल मिला है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty-50) ने इतिहास रचा है. पहली बार 25,000 के आंकड़े को पार कर गया है. बाजार में इस तेजी के बीच मारुति सुजूकी, हिंडाल्को और कोल इंडिया सहित 10 शेयर तूफानी रफ्तार से भागे. नए शिखर पर पहुंचते हुए सेंसेक्स सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को (Share Market) की शुरुआत शानदार तरह से हुई. 

BSE Sensex ने 236 अंक की बढ़त हासिल कर ली है

BSE Sensex अपने बीते बंद 81,741 की तुलना में 236 अंक की बढ़त हासिल कर ली है. इसके साथ 81,977 के लेवल पर कारोबार कर आरंभ कर दिया. कुछ ही मिनटों में  ये 379.88 अंक की जोरदार उछाल के साथ 82,121.22 के नए ऑल टाइम हाई लेवल तक पहुंच चुका है. इसी तरह एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) भी तेजी से भागता  नजर आया. सुबह 9.15 बजे निफ्टी अपने पिछले बंद 24951.15 के लेवल से चढ़कर 25,030.95 के स्तर पर खुला. शेयर बाजार के इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब Nifty-50 ने 25,000 का आंकड़ा क्रॉस कर गया हो.

ये भी पढे़ं:  यूपी ​विधासभा मानसून सत्र के चौथे दिन विपक्ष उठाएगा कई बड़े मुद्दे, अनुपूरक बजट पर होगी बहस

स्टॉक मार्केट खुलते ही 1844 शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया. इसने हरे निशान पर कारोबार आरंभ किया. वहीं 551 शेयर ऐसे थे जो गिरावट के साथ खुले. इसके साथ 134 शेयरों की हालत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखने को मिला. निफ्टी पर Maruti Suzuki, Hindalco, JSW Steel, Coal India और ONGC सबसे अधिक उछाल वाले शेयरों में शुमार थे. वहीं दूसरी ओर Hero MotoCorp, UltraTech Cement, Infosys, Sun Pharma और Asian Paints के शेयर लाल निशान पर खुले हैं. 

इन शेयर में मिली बढ़त  

मार्केट गुरुवार को खुलने के साथ ही तेजी से भागा. शेयरों का जिक्र किया जाए तो Maruti Share (3.26%), PowerGrid Share (2.40%), JSW Steel Share (2%) और Tata Steel Share 1.50% ने बढ़त के साथ कारोबार आरंभ किया. इसके साथ मिडकैप कंपनियों में शामिल Oil India Share 5.29%, NAM-Inadi 3.53%, Mahindra Finance 2.33% तेजी के साथ ट्रेंड कर रहे थे. इस तरह स्मालकैप कंपनियों भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. इनमें FSL Share 11.27%, IFBIndia Share 7.90% और SIS Share 6.86% ने बाजार में अच्छी बढ़त हासिल की है. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

 

 

 

 

 

 

 

 

newsnation Stock market ne newsnationlive Newsnationlatestnews Bombay Stock Market newsnation.in Asian stock markets
Advertisment
Advertisment
Advertisment