आलिया कश्यप ने हाथों में रचाई मेहंदी, पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा यूनिक डिजाइन
फिल्ममेकर और एक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया शादी करने जा रही हैं. उनकी मेहंदी की फोटोज सामने आई हैं.
आलिया कश्यप ने अपने एक हाथ डॉगी और दूसरे हाथ में बिल्ली की तस्वीर बनवाई है.
वहीं, उनके होने वाले पति शेन ग्रेगोइरे ने एक हाथ में डॉगी और बिल्ली और दूसरे में हार्ट शेप के अंदर आलिया का नाम लिखवाया है.
अपनी मेहंदी में आलिया ने स्काई ब्लू कलर का सूट पहना है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
एक दिन पहले कपल की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें दोनों बेहद ही खुश लग रहे थे.
हल्दी में आलिया और शेन पीले रंग के आउटफिट और हल्दी और गेंदे के फूल से ढके बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.
आलिया की शादी की डेट ऑफिशियली रिवील नहीं की है, लेकिन ऐसी चर्चा है कि आलिया और शेन 11 दिसंबर को सात फेरे लेंगे.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next