शालिनी पासी आखिर क्यों इतनी चर्चा में रहती हैं, स्टाइल और रईसी में नीता अंबानी को देती हैं टक्कर

‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ से चर्चा में आईं शालिनी पासी के बारे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर वो कौन हैं और क्या करती हैं.

तो आपको बता दें कि, शालिनी अरबपति बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी हैं और दिल्ली की रहने वाली है.

शालिनी बेहद ही लैविश लाइफस्टाइल जीती हैं. उन्हें स्कूबा डाइविंग, म्यूजिक, फैशन, तीरंदाजी, डांसिंग और शूटिंग का शौक है.

48 की उम्र में शालिनी काफी ज्यादा फिट हैं और अपनी सेहत का बेहद ध्यान रखती है.

शालिनी खोज एडवाइजरी बोर्ड की मेंबर हैं और साल 2010 से वह जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाने का काम कर रही हैं.

इसके अलावा शालिनी कई सेमिनार करती हैं जिसमें वो बच्चों को आर्ट और क्राफ्ट्स के बारे में पढ़ाती हैं.

शालिनी ने बताया था कि वो अपनी कमाई दान में दे देती हैं. उनके पैसे बिहार में यूनिसेफ के जरिए एक गांव में लोगों की मदद के लिए जाते हैं.

शालिनी अपने पति के साथ 20 हजार स्क्वायर फीट की प्रॉपर्टी में रहती हैं, जिसमें 14 कमरे हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 2690 करोड़ रुपये है.