ग्लैमरस लुक में नजर आई नागार्जुन की नई बहू, बैकलेस गाउन में दिए पोज
एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाल ने हाल ही में नागा चैतन्य संग शादी की हैं.
एक्ट्रेस ने डीप नेक और बैकलेस गाउन कैरी किया है. इस लुक में उन्होंने मैचिंग क्लच भी कैरी किया है.
उन्होंने डिजाइनर तरुण तहिलियानी का शिमरी गाउन कैरी किया. इसके साथ उन्होंने मैसी बन बनाया था.
एक्ट्रेस के मेकअप की बात करें तो उन्होंने मिनिमल मेकअप किया हुआ है. वहीं उन्होंने लॉन्ग नेकपीस और ईयररिंग्स कैरी किए.
दोनों ने 4 दिसंबर को शादी की थी. जिसके बाद शादी की फोटो भी खूब वायरल हुई थी.
शादी की बात करें तो उन्होंने ट्रेडिशन अटायर और जूलरी पहनी थी.
शोभिता संग नागा चैतन्य की ये दूसरी शादी है. इससे पहले नागा चैतन्य की शादी समांथा रुथ प्रभु के साथ हुई थी.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next